
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अमेरिका-यूरोपीय संघ के बीच नए व्यापार तनाव और बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों ने सुरक्षित निवेश की मांग सोने में बढ़ा दी है जिससे सोने की कीमतों में एकतरफा तेजी की स्थिति बनी हुई है। यह तेज़ी राष्ट्रपति ट्रंप की ग्रीनलैंड को लेकर आठ यूरोपीय देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी और डेनमार्क द्वारा क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति को मजबूत करने के कदम से भी आई है। मौद्रिक नीति में ढील की उम्मीदें, सेंट्रल बैंक की मजबूत खरीदारी, और लगातार ईटीएफ प्रवाह ने भी तेजी के सेंटिमेंट को और मजबूत किया। बुधवार को कामेक्स पर सोना वायदा 139 डालर उछलकर 4867 डालर प्रति औंस देखा गया।
.jpg)
Gold Rate Today: 21 जनवरी को सोना पहली बार 1.50 लाख पार, रॉकेट बनी गोल्ड-सिल्वर की कीमतें
इससे इंदौर मार्केट में सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी रही। बुधवार को इंदौर में सोना केडबरी 7500 रुपये उछलकर 159500 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकार्ड तोड़ भाव पर पहुंच गया। इधर, कामेक्स पर चांदी में लेवाली कुछ कमजोर रहने से चांदी वायदा 39 सेंट घटकर 94.98 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके बावजूद भारतीय बाजारों में चांदी की कीमतों में तेजी जारी रही।
ज्वेलर्स का कहना है कि निवेशक फेडरल रिज़र्व की स्वतंत्रता से संबंधित अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के साथ-साथ देरी से जारी अमेरिकी पीसीई मुद्रास्फीति डेटा पर भी बारीकी से नज़र रख रहे हैं, ये दोनों ही फेड के भविष्य की ब्याज दर के रास्ते को प्रभावित कर सकते हैं।
मूल रूप से, सोने की मजबूती 2025 में असाधारण लाभ पर आधारित है, जो वेनेजुएला और ईरान जैसे क्षेत्रों में लगातार भू-राजनीतिक तनावों से समर्थित है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, आधिकारिक क्षेत्र की मांग एक प्रमुख स्तंभ बनी हुई है, जिसमें चीन का सेंट्रल बैंक अपनी सोने की खरीदारी की श्रृंखला को 14 महीनों तक बढ़ा रहा है और वैश्विक सेंट्रल बैंक 2025 के अंत तक खरीदारी में तेजी ला रहे हैं।
एलबीएमए डेटा से पता चला है कि लंदन के वाल्ट में सोने की होल्डिंग महीने-दर-महीने 2.24 फीसदी बढ़कर 9,106 टन हो गई है। प्रमुख बैंक तेजी का रुख बनाए हुए हैं, जिसमें कामर्ज बैंक, एचएसबीसी और यूबीएस 2026 के दौरान सोने की कीमतों को 5,000 डालर के करीब प्रोजेक्ट कर रहे हैं।
कामेक्स वायदा- पर सोना वायदा बढ़कर 4867 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 4887 डालर और नीचे में 4756 डालर प्रति औंस और चांदी 94.98 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 95.53 डालर और नीचे में 93.32 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।