
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सोने-चांदी की कीमतों में पुन: तेजी देखने देखने को मिली है, जो लगातार जियोपालिटिकल अनिश्चितताओं, कमज़ोर यूएस डालर और फ़ेडरल रिज़र्व इंटरेस्ट रेट में कटौती की बढ़ती उम्मीद से देखी गई।
यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड पर अपना रुख नरम करने और यूरोप के ख़िलाफ़ प्रस्तावित टैरिफ़ धमकियों से पीछे हटने के बाद बढ़त पर रोक लग गई थी, लेकिन अंदरूनी सेफ़-हेवन डिमांड बनी हुई है।
ईयू-यूएस ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बनी अनिश्चितता, और फ़ाइनेंशियल चिंताओं की वजह से जापानी सरकार ब्रांड में बिकवाली ने सोने में निवेशकों की दिलचस्पी फिर से बढ़ गई है।
शुक्रवार को कामेक्स पर सोना वायदा 94 डालर उछलकर 4921 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 476 सेंट बढ़कर 49.21 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते भारतीय बाजारों मे भी सोने-चांदी में पुन: जोरदार तेजी देखने को मिली है। इंदौर में सोना केडबरी 4700 रुपये उछलकर 160000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 16000 रुपये उछलकर 312000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
दूसरे ग्लोबल बैंकों ने भी तेज़ी का रुख दिखाया, जिसमें कामर्सबैंक, एचएसबीसी और यूबीएस ने जियोपालिटिकल रिस्क, बढ़ते ग्लोबल कर्ज़ और यूएस डालर पर दबाव के बीच 2026 तक सोने की कीमतें 4,800–5,000 डालर प्रति औंस की रेंज में रहने का अनुमान लगाया।
सेंट्रल बैंक की डिमांड एक अहम वजह बनी रही, जिसे चीन और पोलैंड से लगातार खरीदारी ने लीड किया, जबकि लंदन वॉल्ट में सोने की होल्डिंग महीने-दर-महीने 2.24 फीसदी बढ़कर 9,106 टन हो गई।
कामेक्स वायदा- पर सोना वायदा बढ़कर 4921 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 4967 डालर और नीचे में 4899 डालर प्रति औंस और चांदी 98.68 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 99.68 डालर और नीचे में 99.37 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
सोना केडबरी रवा नकद में 160000 सोना आरटीजीएस में 153500 (जीएसटी अतिरिक्त), सोना 22 कैरेट 140500 रुपये प्रति दस ग्राम (जीएसटी अतिरिक्त) है। गुरुवार को सोना 155300 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 312000, चांदी आरटीजीएस 320000 चांदी टंच 312600 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 3400 रु. प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी 296000 रु. पर बंद हुई थी।