
बिजनेस डेस्क। आईपीएल और कॉर्पोरेट जगत में एक बड़ी डील को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। भारत के प्रमुख वैक्सीन निर्माता और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला अब आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खरीदने की तैयारी में हैं। इस संभावित सौदे ने क्रिकेट और बिजनेस दोनों क्षेत्रों में हलचल मचा दी है।
RCB को बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है
अदार पूनावाला ने हाल ही में संकेत दिया कि वह आने वाले महीनों में RCB के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाएंगे। यह बयान ऐसे समय आया है, जब RCB की मालिक कंपनी डियाजियो ने अपनी भारतीय इकाई यूनाइटेड स्प्रिरिट्स लिमिटेड के माध्यम से फ्रेंचाइजी में निवेश को लेकर रणनीतिक समीक्षा शुरू की है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि RCB को बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है।
आरसीबी के बारे में जान लीजिए
RCB ने वर्ष 2025 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीतकर इतिहास रचा, जिससे टीम की ब्रांड वैल्यू में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई। इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में उपविजेता रही थी। इसके अलावा, RCB की महिला टीम ने 2024 में महिला प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब भी अपने नाम किया।
कितने अमीर हैं पूनावाला
अदार पूनावाला भारत के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में गिने जाते हैं। उनके पिता साइरस पूनावाला की रियल-टाइम नेटवर्थ फोर्ब्स के अनुसार लगभग 18.8 अरब डॉलर बताई जाती है। अदार पूनावाला भी पारिवारिक बिजनेस और निवेशों के चलते अरबों डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी प्रमुख संपत्तियों में पूनावाला फिनकॉर्प में हिस्सेदारी, पुणे स्थित Ritz-Carlton होटल में निवेश और लंदन के मेफेयर इलाके में स्थित आलीशान बंगला शामिल है।
कोविड-19 महामारी के दौरान सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशिल्ड वैक्सीन का निर्माण किया, जिसे AstraZeneca और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से विकसित किया गया था। यह भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली कोविड वैक्सीन रही। महामारी के समय कंपनी ने पुणे में नई फैक्ट्री स्थापित करने के लिए लगभग 800 मिलियन डॉलर का निवेश किया था।
‘Philanthropy Heroes’ सूची में शामिल
अदार पूनावाला को फोर्ब्स एशिया की ‘Philanthropy Heroes’ सूची में शामिल किया जा चुका है। उन्हें वर्ष 2022 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। वे स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में उनके नाम पर वैक्सीन रिसर्च बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।
दूसरी सबसे महंगी टीम
गौरतलब है कि जब आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, तब RCB दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी। उस समय विजय माल्या ने इस टीम को 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदा था। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदने की तैयारी में हैं। डियाजियो द्वारा निवेश समीक्षा के बीच यह संभावित डील क्रिकेट और बिजनेस जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Gold Silver Rate Today: चांदी में भारी उछाल, फिर 2.50 लाख के करीब पहुंची, सोना भी हल्का चमका; जानें रेट