अंबिकापुर-पत्थलगांव हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी बोरवेल के पीछे जा घुसी बाइक, चालक की मौत, दो घायल
उक्त घटना अंबिकापुर - पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम राधापुर बैरियर के पास हुई। ग्राम सुर बखरीपारा निवासी कृष्णा पैंकरा का बेटा वेदकुमार पैंकरा ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 07:53:04 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 07:58:59 PM (IST)

नईदुनिया न्यूज,सीतापुर। बिना किसी संकेतक के सड़क किनारे खड़ी बोरवेल वाहन के पीछे तेज रफ्तार बाइक जा घुसी।इस दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो। बाइक सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया जहाँ एक युवक की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।
उक्त घटना अंबिकापुर - पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम राधापुर बैरियर के पास हुई। ग्राम सुर बखरीपारा निवासी कृष्णा पैंकरा का बेटा वेदकुमार पैंकरा नइ स्पलेंडर बाइक से अपने दो दोस्त सफिर एक्का एवं इलियस टोप्पो के साथ ग्राम गुतुरमा जा रहा था।
इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक बिना किसी संकेतक के सड़क किनारे अंधेरे में खड़ी बोरवेल वाहन के पीछे जा घुसी। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक वेदकुमार की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।वही बाइक सवार दो अन्य युवक सफिर एवं इलियस गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार हेतु तत्काल घटनास्थल से हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। बोरवेल वाहन खराब होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी थी।इस दुर्घटना के बाद बोरवेल वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है।
इस मामले में पुलिस ने धारा 285 के तहत अपराध दर्ज करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है।तेज रफ्तार की वजह से असमय जान गंवाने वाले युवक की मौत से घर मे मातम छा गया है। स्वजन का रो - रोकर बुरा हाल है।