नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन कर दिया है। लेकिन छत्तीसगढ़ वालों को यह जानकर हैरानी होगी कि विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल में भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल के अन्य इस्पात संयंत्रों का 16,000 टन स्टील लगा है। इसमें अकेले भिलाई इस्पात संयंत्र ने विशेष ग्रेड के कुल 12,432 टन स्टील की आपूर्ति की है। इसमें 5922 टन टीएमटी (सरिया), 6454 टन प्लेट्स एवं 56 टन स्ट्रक्चरल स्टील शामिल हैं। यह उपलब्धि सेल-भिलाई बिरादरी के गर्व का विषय है। बीएसपी द्वारा उत्पादित टीएमटी उत्पादों की पूरी श्रृंखला भूकंपरोधी व जंगरोधी गुणों के साथ उच्च गुणवत्ता की होती है।
जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी के ऊपर बना 1.3 किलोमीटर लंबा यह पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर है और पेरिस के प्रतिष्ठित एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है। अभियांत्रिकी की अभिनव कृति यह पुल 266 किमी प्रति घंटे हवा की तेज रफ्तार और उच्चतम तीव्रता के भूकंपीय तरंगों का सामना करने में सक्षम है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना (USBRL) के अंतर्गत यह पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर लंबे घुमावदार खंड का हिस्सा है, यह इस क्षेत्र में आवागमन को सुलभ करेगा। जानकारी के अनुसार इस पुल के निर्माण में लगभग 29 हजार मीट्रिक टन स्टील का उपयोग हुआ है। इसमें आधे से ज्यादा इस्पात सेल-बीएसपी का लगा है। इसके अलावा 10 लाख क्यूबिक मीटर अर्थवर्क, 66 हजार क्यूबिक मीटर से अधिक कांक्रीट तथा 84 किलोमीटर राक बोल्ट व केबल एंकर का प्रयोग किया गया है।
सेल के इस्पात संयंत्रों ने इस पुल में उपयोग के लिए 6690 टन टीएमटी (सरिया), 1793 टन स्ट्रक्चरल स्टील और 7511 टन स्टील प्लेट्स, हाट स्ट्रिप मिल प्रोडक्ट और चेकर्ड प्लेटों सहित कुल 16 हजार टन स्टील की आपूर्ति की है। बीएसपी के अलावा सेल के बर्नपुर स्थित इस्को स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट और बोकारो स्टील लिमिटेड ने भी आपूर्ति की है।
सेल बीएसपी ने राष्ट्रीय महत्व की कई ऐसी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाआओं जैसे बांधों, पुलों, सुरंगों, फ्लाईओवर व एक्सप्रेस वे सहित ऊर्जा क्षेत्र व रक्षा क्षेत्र में प्रयोग के लिए विशेष ग्रेड के स्टील की आपूर्ति की है। भारतीय रेलवे के लिए वांछित ग्रेड के रेल्स उत्पादन के अलावा सेल-बीएसपी चौड़ी, मोटी और हेवी प्लेटों की विविध श्रृंखला का उत्पादन तथा विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए वैल्यू एडेड स्पेशल स्टील ग्रेड की रोलिंग करता है। बांद्रा-वर्ली सी लिंक के साथ ही मुंबई में अटल सेतु, अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग, हिमाचल प्रदेश में अटल सुरंग और राष्ट्रीय महत्व की कई अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के निर्माण में भी भिलाई इस्पात संयंत्र का स्टील लगा है। यहां के स्टील का उपयोग युद्धपोतों और आइएनएस विक्रांत के निर्माण में भी किया गया है। बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भी सेल-बीएसपी द्वारा बड़ी मात्रा में टीएमटी की आपूर्ति की गई है। देश की राजधानी में निर्मित सेंट्रल विस्टा परियोजना में बीएसपी में बना स्टील लगा है।