
नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई। मां के इलाज और पूजा-पाठ के नाम पर ठगों द्वारा एक दुकानदार से लाखों रुपये और सोने के आभूषण ठग लिए है। करीब 13 लाख 82 हजार रुपये की ठगी के मामले में छावनी पुलिस न अज्ञात आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धारा3(5) और 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिंधी कालोनी स्टेशन रोड दुर्ग निवासी प्रार्थी संजय अठवानी ने 21 जनवरी को छावनी थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि धमधा नाका दुर्ग में उनकी संजय सायकल स्टोर्स नाम से दुकान है। करीब 15 दिन पहले दो व्यक्ति उनकी दुकान पर साइकिल देखने के बहाने आए और बातचीत के दौरान उनका मोबाइल नंबर ले लिया। उन्होंने अपना नाम राजू बताते हुए अपना मोबाइल नंबर भी दिया और बाद में संपर्क करने की बात कही।
दो-तीन बाद राजू ने फोन कर यह कहकर विश्वास में लिया कि उसे प्रार्थी की मां की तबीयत खराब होने की जानकारी है और पूजा-पाठ से इलाज कर ठीक किया जा सकता है, जिसके लिए कुछ खर्च आएगा। लगातार फोन पर बातचीत के बाद 16 जनवरी 2026 को राजू ने प्रार्थी को पावर हाउस फल मार्केट के पास बुलाया। वहां उसके साथ एक महिला भी थी।
इलाज के नाम पर देवी मां को चढ़ाने के लिए एक नारियल और 1100 रुपये लिए गए।इसके बाद आरोपितों ने कहा कि मां पूरी तरह ठीक हो जाएंगी, इसके लिए घर के मंदिर में मां के पहने हुए सोने के आभूषण और चार लाख रुपये रखने होंगे, जिन्हें 20 जनवरी 2026 को लाकर देना होगा। तय दिन दोपहर करीब 2.30 बजे आरोपितों ने प्रार्थी को रेलवे स्टेशन पावर हाउस भिलाई के पास बुलाया।
प्रार्थी अपनी कार क्रमांक सीजी-07 बीएस 0514 से वहां पहुंचा और अपनी मां के चार सोने के कंगन (प्रत्येक लगभग 15 ग्राम, कुल 60 ग्राम, अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये) तथा नकद 8,82,300 रुपये आरोपितों को सौंप दिए। आरोपितों ने शाम को घर आकर पूजा करने की बात कही, लेकिन वे नहीं आए। जब प्रार्थी ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो फोन बंद मिला। इसके बाद ठगी का अहसास हुआ।
आरोपितों ने प्रार्थी से 13,82,300 रुपये की ठगी की है। मामले की जानकारी स्वजनों को देने के बाद प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर छावनी पुलिस के द्वारा मोबाइल नंबर 8055722514 के धारक एवं उसके अन्य साथी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।