नईदुनिया प्रतिनिधि, धमतरी: शहर में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घर की बाड़ी में खेल रही नौ साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची गंभीर रूप से घायल है। उसके जख्मों पर 25 टांके लगाए गए हैं। बच्ची की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया है। इस घटना से गांव के अन्य बच्चों व परिवारों में दहशत है।
घटना नगरी ब्लॉक के मैनपुर गांव की है, कक्षा चौथी में पढ़ने वाली नौ वर्षीय आन्या नेताम पर रोज की तरह गुरुवार को स्कूल से आने के बाद बाड़ी में खेल रही थी, तभी कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। स्वजन बच्ची की चीख-पुकार सुनकर तुरंत दौड़े और उसे कुत्तों से बचाया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए गंभीर हालत में नगरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
डाक्टरों के अनुसार आन्या के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं, जिन पर 25 टांके लगाए गए हैं। इसके बाद भी सेहत में सुधार नहीं है। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए नगरी के डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया है, जहां आन्या की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आवारा कुत्तों को लेकर दहशत है। स्वजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से कुत्तों के आतंक से राहत दिलाने की मांग की है।
धमतरी जिले में आवारा कुत्तों का आतंक अब तो कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत कार्यालय तक पहुंच चुका है। पखवाड़े भर पहले जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ एक भृत्य को जिला पंचायत कार्यालय के पास दौड़ाकर काटकर घायल कर दिया। साथ ही वहीं एक अन्य युवक को भी काटकर आवारा कुत्तों ने घायल किया। दोनों व्यक्ति आवारा कुत्तों के काटने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों का उपचार किया गया।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के भोपाल में डॉग बाइट्स के सबसे कम मामले, रतलाम में सबसे ज्यादा
आवारा कुत्तों का आतंक बारिश में ज्यादा बढ़ गया है। शहर व गांवों के चौक-चौराहों के साथ सड़कों पर भी दिन व रात में कुत्ता झुंड में नजर आ रहा है, जो लोगों के ऊपर हमला कर रहे हैं। जिला अस्पताल में रैबिज इंजेक्शन लगाने पहुंचने वाले पीड़ितों के अनुसार जिले में औसत सात से आठ लोगों को हर रोज कुत्ता कांटकर घायल कर रहे हैं, इससे लोगों में दहशत बना हुआ है।