रायपुर को मिला पहला पुलिस कमिश्नर, संजीव शुक्ला की हुई नियुक्ति... 15 अफसरों का हुआ तबादला
छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू करते हुए गुरुवार देर रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए। बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 11:44:31 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 04:47:10 AM (IST)
IPS संजीव शुक्ला होंगे रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर।HighLights
- 24 अधिकारी कमिश्नरी में पदस्थ
- IG संजीव शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी
- पुलिस विभाग में व्यापक तबादले
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात जारी आदेश में बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। आदेश गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय के सचिव हिम शिखर गुप्ता के हस्ताक्षर से जारी हुआ।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर और ग्रामीण एसपी की नियुक्ति
2009 बैच के आईपीएस अमित तुकाराम कांबले को रायपुर का अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं रेल एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा को रायपुर ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थ किया गया है।
एसएसपी स्तर पर तबादले
रायपुर के एसएसपी लाल उम्मेद सिंह का तबादला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहक्षेत्र जशपुर किया गया है। जशपुर के एसएसपी शशिमोहन सिंह को रायगढ़ भेजा गया है।
आईजी और एसपी स्तर पर बड़ा फेरबदल
आदेश के अनुसार दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग को बिलासपुर रेंज भेजा गया है। अभिषेक शांडिल्य को राजनांदगांव से दुर्ग रेंज, बालाजी राव सोमावार को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव रेंज और रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल को रेल एसपी बनाया गया है।
रायपुर कमिश्नरी में डीसीपी की पदस्थापना
उमेश प्रसाद गुप्ता को पुलिस उपायुक्त (मध्य), संदीप पटेल को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), मयंक गुर्जर को पुलिस उपायुक्त (उत्तर), विकास कुमार को पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल) और स्मृतिक बघेरा राजनांदगांव को पुलिस उपायुक्त (क्राइम एवं साइबर) रायपुर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 24 अधिकारियों की कमिश्नरी में पदस्थापना की गई है।
रायपुर में रह चुके हैं संजीव शुक्ला
संजीव शुक्ला पूर्व में रायपुर के एसपी रह चुके हैं और स्थानीय अनुभव व मजबूत प्रशासनिक नेटवर्क के लिए जाने जाते हैं। हालांकि वे जनवरी 2027 में सेवानिवृत्त होंगे, जिससे उन्हें करीब 11 माह का कार्यकाल मिलेगा।