रायपुर सेंट्रल जेल में 'सुसाइड' पर बवाल, कैदी ने बैरक में लगाई फांसी, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद विचाराधीन कैदी सुनील महानद ने सेंट्रल जेल के बड ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 05 Jan 2026 10:09:43 AM (IST)Updated Date: Mon, 05 Jan 2026 10:09:43 AM (IST)
कैदी ने जेल में की आत्महत्याHighLights
- राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल से एक सनसनीखेज मामला
- कैदी ने सेंट्रल जेल के बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
- घटना के बाद जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद विचाराधीन कैदी सुनील महानद ने सेंट्रल जेल के बड़ी गोल 5 नंबर बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है।
परिजनों का आरोप
घटना के बाद जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुनील को जेल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। परिजनों का यह भी आरोप है कि आत्महत्या के बाद चोरी-छिपे शव को मर्चुरी भेज दिया गया और उन्हें इसकी जानकारी देर रात दी गई।
परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते उन्हें सूचना दी जाती तो वे मौके पर पहुंच सकते थे। सूचना देने में जानबूझकर देरी करने का आरोप भी जेल प्रशासन पर लगाया गया है। घटना की खबर फैलते ही परिजन और परिचितों में आक्रोश देखा गया।
जांच की मांग
मामला गंज थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्चुरी पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है, लेकिन परिजनों के आरोपों के चलते पूरे मामले की गंभीरता से जांच की मांग की जा रही है।