नए सत्र में बीयू के नौ यूजी और 37 पीजी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी से होंगे प्रवेश
निर्धारित तिथियों के अनुसार विद्यार्थियों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालय का कहना है कि सीयूईटी के माध्यम से प्रवे ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 06:59:10 PM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 07:03:58 PM (IST)
सीयूईटी।HighLights
- हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
- बीयू ने केवल एनटीए की वेबसाइट पर संबंधित पाठ्यक्रमों की मैपिंग कराई है।
- अपनी अधिकृत वेबसाइट पर अब तक स्पष्ट नोटिस जारी नहीं किया गया है।
नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय(बीयू) शैक्षणिक सत्र 2026-27 में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)देना होगा।विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस सत्र में नौ यूजी और 37 पीजी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश देने का निर्णय लिया है। साथ ही इस बार नए अध्यादेश के तहत यूजी व पीजी में प्रवेश दिए जाएंगे।
यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में एनटीए की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सीयूईटी-पीजी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी और सीयूईटी-यूजी के लिए 30 जनवरी निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथियों के अनुसार विद्यार्थियों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालय का कहना है कि सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और मेरिट आधारित बनाया जाएगा, जिससे देशभर के विद्यार्थियों को समान अवसर मिल सके।
![naidunia_image]()
सीयूईटी और स्नातक तीसरे व चौथे वर्ष की परीक्षाएं मार्च में संभावित, डीएवीवी की बढ़ी दिक्कतें
हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। बीयू ने केवल एनटीए की वेबसाइट पर संबंधित पाठ्यक्रमों की मैपिंग कराई है, जबकि अपनी अधिकृत वेबसाइट पर अब तक कोई स्पष्ट नोटिस जारी नहीं किया गया है।
विद्यार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय को प्रवेश से जुड़ी सूचनाएं अपनी वेबसाइट और अन्य माध्यमों से स्पष्ट रूप से जारी करनी चाहिए, ताकि कोई भी विद्यार्थी जानकारी के अभाव में आवेदन से वंचित न रह जाए।