बॉक्स ऑफिस पर Border 2 का वार... पहले ही दिन 4 लाख से ज्यादा टिकटें सोल्ड आउट, टूटने वाले हैं कई रिकॉर्ड!
देशभक्ति से भरी कहानी के साथ रिलीज हुई Border 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त माहौल बना दिया है। दर्शकों में फिल्म को लेकर कितनी उत्सुकता है, इ ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 01:31:37 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 01:31:37 PM (IST)
बॉक्स ऑफिस पर Border 2 का वार एंटरटेनमेंट डेस्क। देशभक्ति से भरी कहानी के साथ रिलीज हुई Border 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त माहौल बना दिया है। दर्शकों में फिल्म को लेकर कितनी उत्सुकता है, इसका अंदाजा ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है, जहां चार लाख से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुकी हैं।
साल 1997 में जेपी दत्ता की बॉर्डर ने सिनेमाघरों में इतिहास रच दिया था, जब दर्शक बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंचे थे। करीब 29 साल बाद इसका सीक्वल बॉर्डर 2 उसी जोश को दोबारा जगा रहा है। माना जा रहा है कि यह फिल्म रिलीज के पहले ही दिन मूल बॉर्डर के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
एडवांस बुकिंग में जबरदस्त क्रेज
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 आज, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसकी एडवांस बुकिंग 19 जनवरी से शुरू हुई थी और तभी से टिकट खिड़कियों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही थी। ओपनिंग डे के लिए लाखों टिकट बिक चुके हैं और एडवांस कमाई करोड़ों में पहुंच गई है।
अब तक की कमाई कितनी?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को 2D, डॉल्बी सिनेमा, 4DX और IMAX 2D फॉर्मेट में रिलीज किया गया है। देशभर में इसे कुल 16,221 शोज मिले हैं। पहले दिन के लिए अब तक 4,09,117 टिकट बिक चुके हैं।
इन टिकटों से फिल्म ने लगभग 12.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि ब्लॉक सीट्स को मिलाकर एडवांस कलेक्शन करीब 17.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि इस मजबूत शुरुआत के साथ फिल्म ओपनिंग डे पर धुरंधर के 28 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकती है।
कहानी और स्टारकास्ट
बॉर्डर 2 की कहानी 1971 के भारत–पाक युद्ध में शहीद हुए जाबांज सैनिकों पर आधारित है। फिल्म में Sunny Deol, Varun Dhawan, Ahan Shetty और Diljit Dosanjh मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर, वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ एयरफोर्स ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों और अहान शेट्टी लेफ्टिनेंट कमांडर एम.एस. रावत की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा और आनया सिंह भी अहम किरदारों में दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें- शाह रुख खान की ‘किंग’ को लेकर बड़ा अपडेट, सिद्धार्थ आनंद के ट्वीट से रिलीज डेट पर बढ़ी हलचल