Panchayat 5 OTT Date: फुलेरा में फिर से होगा सियासी घमासान, जानें कब रिलीज होगा 'पंचायत' का पांचवां सीजन?
Panchayat Season 5 Release Date: OTT की दुनिया की सबसे चर्चित और पसंदीदा वेब सीरीज 'पंचायत' के दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जितेंद्र कुम ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 09:44:39 AM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 09:44:39 AM (IST)

एंटरटेनमेंट डेस्क। OTT की दुनिया की सबसे चर्चित और पसंदीदा वेब सीरीज 'पंचायत' के दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जितेंद्र कुमार उर्फ 'सचिव जी' और फुलेरा गांव की यादों में खोए फैंस अब इसके अगले एपिसोड के लिए अपनी कमर कस लें। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, पंचायत सीजन 5 की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।
जुलाई 2026 में हो सकती है वापसी
अमेजन प्राइम वीडियो की इस ब्लॉकबस्टर सीरीज को लेकर चर्चा है कि मेकर्स इसे जुलाई 2026 में स्ट्रीम करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, पहले इसके जून के अंत तक आने की खबरें थीं, लेकिन ताजा अपडेट्स के मुताबिक दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक किसी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
आधा काम हो चुका है पूरा
सीरीज के फैंस के लिए राहत की बात यह है कि पंचायत 5 के इंतजार में ज्यादा देरी नहीं होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन 4 की शूटिंग के दौरान ही सीजन 5 का 50 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा कर लिया गया था। फिलहाल यह सीरीज पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज पर है, जिसका मतलब है कि जल्द ही इसका टीजर या ट्रेलर देखने को मिल सकता है।
क्या होगी सीजन 5 की कहानी?
पंचायत का चौथा सीजन एक बड़े सस्पेंस पर खत्म हुआ था। फुलेरा गांव में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। जहाँ क्रांति देवी (बनराकस की पत्नी) ने प्रधान पद का चुनाव जीत लिया है, वहीं अब असली मुकाबला 'उप प्रधानी' को लेकर है।
क्या बिनोद बनेगा फुलेरा का नया उप प्रधान? या फिर माधव मारेगा बाजी?
सीजन 5 की कहानी इसी सियासी दंगल और गांव की गुदगुदाने वाली राजनीति के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
मोस्ट पॉपुलर सीरीज
साल 2020 में शुरू हुई 'पंचायत' ने अपनी सादगी और बेहतरीन अभिनय के दम पर हर भारतीय के दिल में जगह बनाई है। सचिव जी (Jitendra Kumar), प्रधान जी (Raghubir Yadav) और मंजू देवी (Neena Gupta) की तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और इमोशनल करने के लिए तैयार है।
जैसे ही रिलीज मंथ की खबरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर #Panchayat5 और #SachivJi ट्रेंड करने लगा है। फैंस का कहना है कि फुलेरा में इस बार चुनावी दंगल और भी दिलचस्प होने वाला है।