इस 26 जनवरी तिरंगे के रंगों में खुद को ढालें, इन टिप्स के साथ पाएं सबसे ग्रेसफुल लुक
Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि अपनी देशभक्ति और गौरव को प्रदर्शित करने का दिन है। इस खास मौके पर स्कूल, कॉलेज या ऑ ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 02:51:13 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 02:51:51 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर लुक को बनाना है खास? फॉलो करें ये टिप्स (Picture Credit - AI Generated)HighLights
- इस 26 जनवरी अपनी सादगी से बिखेरें जलवा
- गणतंत्र दिवस पर हर जगह समारोह का आयोजन होता है
- कपड़ों-एक्सेसरीज का सोच-समझकर करें चुनाव
लाइफस्टाइल डेस्क। गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि अपनी देशभक्ति और गौरव को प्रदर्शित करने का दिन है। इस खास मौके पर स्कूल, कॉलेज या ऑफिस के समारोहों में अगर आप भी सबसे आकर्षक और शालीन दिखना चाहती हैं, तो कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज तक का चुनाव सोच-समझकर करें।
तिरंगे के रंगों को करें बैलेंस
अपने आउटफिट में केसरिया, सफेद और हरे रंग का बैलेंस बनाना जरूरी है। उदाहरण के लिए, यदि आप सफेद रंग का सूट या कुर्ता पहन रही हैं, तो उसके साथ तिरंगा दुपट्टा कैरी करें। आप एक रंग को आधार बनाकर बाकी दो रंगों को एक्सेसरीज या बॉर्डर के जरिए शामिल कर सकती हैं। ठंड को देखते हुए स्टाइलिश जैकेट या कंट्रास्ट शॉल साथ रखना न भूलें।
मेकअप और हेयरस्टाइल हो मिनिमल
इस दिन के लिए 'लेस इज मोर' (कम ही ज्यादा है) का मंत्र अपनाएं। भारी मेकअप के बजाय हल्का फाउंडेशन, मस्कारा और लिपस्टिक लगाएं। अपनी आंखों पर तिरंगे के रंगों वाला आईलाइनर या नाखूनों पर 'ट्राई-कलर नेल आर्ट' करवाकर आप लुक को खास बना सकती हैं। बालों को सिंपल रखें; एक नीट पोनीटेल, लो बन या साधारण चोटी आपके व्यक्तित्व को निखार देगी।
यह भी पढ़ें- Republic Day 2026 Speech: गणतंत्र दिवस पर दें यह प्रभावशाली भाषण, देशभक्ति कविताओं के साथ जीतें सबका दिल
एक्सेसरीज और फुटवियर का करें सही चुनाव
भारी गहनों के बजाय हल्के इयररिंग्स, छोटे स्टड्स या तिरंगे के रंगों वाले बैच (Batch) पहनें। यदि साड़ी पहन रही हैं, तो पर्ल या कुंदन वर्क इयररिंग्स एक एलिगेंट लुक देंगे। चूंकि फंक्शन में काफी समय तक खड़ा रहना या चलना पड़ता है, इसलिए फुटवियर में आराम को प्राथमिकता दें। कोल्हापुरी जूती, स्टाइलिश फ्लैट्स या स्नीकर्स इसके लिए बेहतरीन विकल्प हैं।