गाय की मौत के मामले में करणी सेना का प्रदर्शन, कार्यकर्ता ने खुद पर डाला पेट्रोल, बोला- SI पर हो कार्रवाई, नहीं तो करूंगा आत्मदाह
भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा में गाय की करंट से मौत के मामले को लेकर करणी सेना ने प्रदर्शन किया। एक युवक ने एसआई पर कार्रवाई की मांग कर ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 01:47:11 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 01:47:11 PM (IST)
गाय की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)HighLights
- शुक्लपुरा में गाय की करंट से मौत का मामला सामने आया।
- करणी सेना ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया।
- युवक ने एसआई पर कार्रवाई की मांग करते हुए पेट्रोल डाला।
भिंड, नईदुनिया प्रतिनिधि। भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा में गाय की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की धमकी दी और संबंधित एसआई पर कार्रवाई की मांग की।
भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा में गाय की करंट लगने से हुई मौत के मामले में करणी सेना ने शुक्रवार को एडीएम को ज्ञापन दिया। उसके बाद एक युवक ने अटेर थाने में पदस्थ एसआई बृजेंद्र तोमर पर कार्रवाई की मांग को लेकर खुद पर पेट्रोल डाल ली। मौजूद पुलिस ने युवक को रोका, तब जाकर मामला शांत हुआ।