रेल यात्रियों को बड़ी राहत, भोपाल-निजामुद्दीन के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, भीड़ से मिलेगी मुक्ति
Railways News: गणतंत्र दिवस के आसपास घर जाने और दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया है। यात्रियों की ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 05:39:45 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 05:39:45 PM (IST)
भोपाल-निजामुद्दीन के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनेंनवदुनिया प्रतिनिधि भोपाल। गणतंत्र दिवस के आसपास घर जाने और दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया है। यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए भोपाल-हजरत निजामुद्दीन-भोपाल के बीच 02-02 ट्रिप स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
यात्रियों को मिलेगी राहत
इन ट्रेनों से मध्यप्रदेश और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। गाड़ी संख्या 02155 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 24 एवं 26 जनवरी को भोपाल स्टेशन से रात 20:00 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन का पूरा रूट
यह ट्रेन बीना 21:55 बजे, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी 00:05 बजे (मध्य रात्रि), आगरा कैंट 03:20 बजे तथा मथुरा 04:20 बजे पहुंचकर सुबह 07:20 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02156 हजरत निजामुद्दीन-भोपाल स्पेशल 25 एवं 27 जनवरी को हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन मथुरा 14:15 बजे, आगरा कैंट 15:05 बजे, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी 19:30 बजे तथा बीना 21:30 बजे पहुंचकर दूसरे दिन मध्य रात्रि 00:25 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
रेल प्रशासन की यात्रियों से अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे गणतंत्र दिवस के दौरान यात्रा की योजना बनाते समय इस सुविधा का लाभ लें। ट्रेन के समय, ठहराव और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए यात्री स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद हेल्पलाइन 139 या आधिकारिक रेलवे वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- MP के रेल यात्रियों को राहत... इटारसी-जबलपुर होकर गुजरेगी कानपुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल, इस दिन से शुरू होंगे फेरे
कोच संरचना
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 एलएचबी कोच रहेंगे, जिनमें पांच तृतीय वातानुकूलित (3एसी), दो इकोनामी 3एसी, पांच स्लीपर क्लास, चार सामान्य श्रेणी, एक एसएलआरडी तथा एक जनरेटर कार शामिल हैं।