MP में 5वीं-8वीं कक्षा के बच्चों को करवा होगा रजिस्ट्रेशन व सत्यापन, तभी बोर्ड परीक्षा में हो पाएंगे शामिल
MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों की पांचवीं व आठवीं की कक्षा की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से आयोजित की जा रही है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 08:28:37 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 08:28:37 PM (IST)
MP में 5वीं-8वीं कक्षा के बच्चों को करवा होगा रजिस्ट्रेशन व सत्यापन (फाइल फोटो)नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों की पांचवीं व आठवीं की कक्षा की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से आयोजित की जा रही है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षा पोर्टल पर पंजीयन एवं सत्यापन कराने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। 31 जनवरी तक बच्चों व स्कूलों की मैपिंग से लेकर सत्यापन का कार्य पूरा किया जाए।
सबसे पहले समग्र आईडी वाले विद्यार्थियों का पंजीयन एवं सत्यापन किया जाए। जब पोर्टल पर पंजीयन व सत्यापन होगा, तभी वे बोर्ड परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देशित किया गया है कि निजी स्कूलों को भाषा चयन में एनसीईआरटी और एससीईआरटी का विकल्प देना होगा। पोर्टल पर गलत जानकारी दर्ज करने पर पूर्ण जवाबदेही संबंधित स्कूलों की होगी। पोर्टल पर दर्ज जानकारी के अनुसार ही प्रश्नपत्रों का वितरण किया जाएगा।
प्राचार्य होंगे जिम्मेदार
निर्देशित किया गया है कि अगर किसी जिले के स्कूलों के विद्यार्थियों का पंजीयन व सत्यापन नहीं हो पाता है तो उसके जिम्मेदार हर जिले के प्राचार्य जिम्मेदार होंगे। वहीं अगर किसी स्कूल के विद्यार्थी की गलत मैपिंग कर ली गई है तो उसे सुधार कर पोर्टल पर अपडेट करें।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सख्ती, अटैच शिक्षकों को मूल स्कूल में उपस्थिति पर ही मिलेगी सैलरी
डीईओ 30 जनवरी तक केंद्रों का निर्धारण करेंगे
सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) द्वारा 26 से 30 जनवरी तक चिन्हित परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करेंगे। विभिन्न स्कूलों में मैपिंग का काम भी होगा। एक से तीन किमी के अंदर तक परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। एक केंद्र पर 250 से अधिक बच्चे नहीं होंगे। प्रदेश में करीब 12 हजार केंद्र बनाए जाएंगे।