नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा: भोपाल डीसीपी क्राइम करेंगे जांच, सीएमएचओ कार्यालय के डाॅक्टरों पर होगी एफआईआर
इस पर मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने सीएमएचओ भोपाल को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए थे। सीएमएचओ ने जिला टीकाकरण अधिकारी रितेश रावत और चिकित्सा अ ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 21 Jan 2026 07:18:10 PM (IST)Updated Date: Wed, 21 Jan 2026 07:23:12 PM (IST)
मध्य प्रदेश का नर्सिंग घोटाला।HighLights
- एनआरआई नर्सिंग कॉलेज, अस्पताल की बनाई थी फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट।
- राज्य साइबर पुलिस ने लिया संज्ञान, गुमराह करने वाले अधिकारी नपेंगे।
- दोनों डॉक्टरों के खिलाफ एक माह बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी भोपाल में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की शिकायत पर राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल पुलिस उपायुक्त (क्राइम) को जांच के निर्देश दिए हैं। मामला सीएमएचओ कार्यालय के अधिकारियों और एनआरआई नर्सिंग कॉलेज के संचालकों द्वारा साठगांठ कर फर्जी भौतिक सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने से जुड़ा है।
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार के अनुसार, एनआरआई इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग और उससे संबद्ध अरनव अस्पताल की वैधता को लेकर शिकायत की गई थी।
इस पर मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने सीएमएचओ भोपाल को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए थे। सीएमएचओ ने जिला टीकाकरण अधिकारी रितेश रावत और चिकित्सा अधिकारी अभिषेक सेन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी।
आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने मौके पर गए बिना ही दफ्तर में बैठकर कालेज के पक्ष में फर्जी और कूटरचित रिपोर्ट तैयार कर काउंसिल को भेज दी।
![naidunia_image]()
MP में सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़े का असर, 33 हजार में से 4 हजार सीटों पर भी प्रवेश के लाले
भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप
- एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने आरोप लगाया कि साक्ष्य सामने आने के बाद 12 दिसंबर 2025 को सीएमएचओ द्वारा दोनों डॉक्टरों को नोटिस तो जारी किया गया, लेकिन एक माह बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
- इससे स्पष्ट होता है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ही भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं।
- एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि एनआरआई इंस्टीट्यूट और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ शीघ्र एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेगा।