Ram Mandir Second Anniversary: रामलला मंदिर निर्माण की दूसरी वर्षगांठ आज, भोपाल में ध्वज यात्रा और पूजन कार्यक्रम
Ram Mandir Ayodhya Second Anniversary: अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में श्र ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 12:29:44 AM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 05:00:32 AM (IST)
अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण की दूसरी वर्षगांठ पर भोपाल में कई धार्मिक आयोजन होंगे। (फाइल फोटो)HighLights
- भोपाल में भव्य ध्वज यात्रा निकाली जाएगी
- 51 पुजारियों का किया जाएगा सम्मान
- श्रीराम मंदिरों में पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण की दूसरी वर्षगांठ (Ram Mandir Ayodhya Second Anniversary) पर गुरुवार को राजधानी भोपाल में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री हिंदू अखाड़ा महासंघ के तत्वावधान में भव्य ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। महासंघ के सचिव अनिल ठाकुर ने बताया कि यह यात्रा इतवारा स्थित अति प्राचीन छह कौड़ी के श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर गुरुबख्श की तलैया स्थित श्रीराम मंदिर तक जाएगी।
पुराने शहर के मार्गों से होकर निकलेगी यात्रा
ध्वज यात्रा दोपहर एक बजे शुरू होगी और पुराने भोपाल के विभिन्न मार्गों से होती हुई दोपहर तीन बजे श्रीराम मंदिर पहुंचेगी। वहां विशाल ध्वज को मंदिर शिखर पर चढ़ाया जाएगा। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
रामायण केन्द्र द्वारा पूजन और सम्मान समारोह
उधर, रामायण केन्द्र भोपाल के निदेशक डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि रामायण केन्द्र की सभी इकाइयां मिलकर श्रीराम मंदिर में विधिवत पूजन करेंगी। इसके साथ ही गुफा मंदिर में 51 पुजारी बटुक आश्रमवासियों का सम्मान किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी होगी प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित अतिथियों एवं विद्यार्थियों का संबोधन होगा। इसके अलावा बालकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। आयोजन में रामायण केन्द्र के समस्त पदाधिकारी, सदस्यगण एवं प्रबुद्ध साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।
पूर्व में भी हुआ था व्यापक सम्मान कार्यक्रम
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामायण केन्द्र द्वारा प्रदेश के 151 राम मंदिरों के पुजारियों का सम्मान किया गया था। रामायण केन्द्र की सचिव डॉ. अनुभूति एवं आयोजन संयोजक लीना वाजपेई ने सभी रामानुरागियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।