छिंदवाड़ा जिले के इमलीखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की पाइप फैक्ट्री लगी भीषण आग
मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के इमलीखेड़ा में शुक्रवार को एक पाइप फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते इसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 01:35:04 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 01:46:19 PM (IST)
फैक्ट्री में लगी आग के बाद उठता धुआं।HighLights
- पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है
- आग को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंची भीड़
- फैक्ट्री में रखा सामान जलकर हो गया खाक
नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र इमलीखेड़ा स्थित एक पाइप निर्माण फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उससे उठता धुएं का गुबार करीब 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। आग बुझाने का कार्य लगातार जारी है।
पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है और सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहा है। आग लगने की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों से लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन द्वारा लोगों से मौके से दूर रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।