नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे मुक्तिधाम के सुंदरीकरण में बड़ी चूक देखने को मिली। यहां रंगरोगन के साथ ही सुंदर पेंटिंग्स भी बनाई गई है। मकसद यह है कि मुक्तिधाम की सूरत संवरे और यहां जाने वाले लोग भी इन पेंटिग्स को देखें। जिसके जिम्मे पेंटिग का काम है, उसने बाकी जगहों के साथ ही शौचालय की दीवार पर भी भगवान शिव से जुड़ी पेंटिग बना दी।
इसके फोटो-वीडियो रविवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए तो हंगामा हो गया। नगर निगम के खिलाफ लोगों ने आक्रोश जताया और कहा कि खुद को सनातनी कहने वाले भाजपा के जन प्रतिनिधि सनातन धर्म के देवी-देवताओं का अपमान कर रहे। बाद में कुछ लोगों ने पेंटिंग्स को बिगाड़ा। महापौर ने भी संबंधित को सुधार के निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक मुक्तिधाम के सुंदरीकरण के लिए अलग-अलग काम किए जा रहे। इनमें विद्युत व्यवस्था, रंगरोगन, नए पतरे लगवाना आदि के साथ ही पेंटिंग का काम भी है। यह काम स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की टीम देख रही है। टीम द्वारा शौचालय की दीवार के बाहर भी पेंटिंग कर दी, जिसमें भगवान शिव के चित्रों को उकेरा। इसका विरोध हुआ और सवाल उठाए गए कि यह कैसी कार्यशैली है। जिम्मेदारों ने इस तरफ ध्यान क्यों नहीं दिया।
ये भी पढ़ें- सतना के धारकुंडी आश्रम के अघमर्षण कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत, परिवार में छाया मातम
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महापौर ने संज्ञान लिया। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि वीडियो देखने के बाद जानकारी मिली है। निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उक्त पेंटिंग्स हटवाई जाए। मुक्तिधाम का सुंदरीकरण हो रहा है, यह अच्छा है लेकिन अति उत्साह में कुछ नहीं करना चाहिए।