देवास में पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट, नकाबपोशों ने पिस्टल अड़ाकर पैसे निकाले
वारदात के बाद सामने आए सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग में बदमाश पम्प कर्मचारियों की जेबें चेक करते भी नजर आए।
Publish Date: Wed, 12 Feb 2025 11:42:23 PM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Feb 2025 07:15:56 AM (IST)
देवास में पेट्रोल पंप पर अज्ञात बदमाशों ने की लूट की वारदात।HighLights
- नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर कर्मचारियों को धमकाया।
- पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसकर रुपए निकाले और कार में भाग गए।
- सूचना टोंक कला चौकी पर दी गई। जिले भर की पुलिस अलर्ट पर है।
देवास। एबी रोड पर टोंक कला चौकी क्षेत्र में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप में घुसकर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। बुधवार रात करीब 8 से 8.30 बजे के आसपास एबी रोड स्थित जिओ के पेट्रोल पंप में एक कार से आए नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर कर्मचारियों को धमकाया।
बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसकर रुपए निकाले और कार में सवार होकर मौके से भाग निकले। मामले की सूचना टोंक कला चौकी पर दी गई, जिसके बाद जिले भर की पुलिस को अलर्ट भेजा गया।
सूचना मिलते ही शहर सहित टोंक कला, टोंक खुर्द, भौंरासा सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। जानकारी के अनुसार लूट के बाद बदमाश आसानी से पेट्रोल पंप से भाग निकले थे।
देर रात तक पुलिस अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग करने में जुटी हुई थी। एएसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि घटना को लेकर सभी स्थानों पर पुलिस अलर्ट है और लगातार जांच की जा रही है।