ग्वालियर में ओवरलोड डंपर ने रौंद डाला जालौन का परिवार, माता-पिता का बेटी को इंजीनियर बनाने का था सपना
Gwalior News: ग्वालियर के बिजौली के रतवाई रोड पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे भीषण हादसा हो गया। गिट्टी के ओवरलोड डंपर ने पूरे परिवार को ही रौंद डाला। मा ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 08:30:29 PM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 08:52:34 PM (IST)
ग्वालियर में ओवरलोड डंपर ने रौंद डाला जालौन का परिवार (सांकेतिक तस्वीर)HighLights
- बिजौली के रतवाई रोड पर गुरुवार दोपहर भीषण हादसा हो गया
- गिट्टी के ओवरलोड डंपर ने पूरे परिवार को ही रौंद डाला
- इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा भी किया
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। बिजौली के रतवाई रोड पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे भीषण हादसा हो गया। गिट्टी के ओवरलोड डंपर ने पूरे परिवार को ही रौंद डाला। माता-पिता और बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डंपर पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। मृतक मूल रूप से उत्तरप्रदेश के जालौन के रहने वाले थे।
उत्तरप्रदेश के जालौन स्थित करोती की रहने वाली 21 वर्षीय अर्पिता पुत्री चंद्रपाल जाटव ग्वालियर में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। वह यहां हास्टल में रहती थी। गुरुवार को उसकी परीक्षा थी। बिजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चितौरा स्थित बीव्हीएम कॉलेज में उसे परीक्षा देने के लिए जाना था। उसके 45 वर्षीय पिता चंद्रपाल और मां राजश्री (38) भी परीक्षा दिलाने के लिए आए थे।
यह लोग बाइक से परीक्षा केंद्र के लिए जा रहे थे। जैसे ही रतवाई रोड पर पहुंचे तो परीक्षा केंद्र से थोड़ा आगे आ गए। परीक्षा केंद्र यहां से पीछे था। जब राहगीर से रास्ता पूछा तो बाइक घुमाई। इसी दौरान सामने से गिट्टी से भरा डंपर यूपी80 एचसी 0602 आ गया। डंपर चालक ने टक्कर मारी और तीनों को रौंदता हुआ निकल गया। ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। पुलिस को भी ग्रामीणों ने ही सूचना दी। पुलिस ने डंपर चालक पर एफआई आर दर्ज कर ली है।
अर्पिता का सिर ही गायब, सड़क पर पड़े थे मांस के लोथड़े
यह हादसा दिल दहला देने वाला था। डंपर तेज रफ्तार में था। डंपर ओवरलोड भी था। डंपर तीनों को कुचलता हुआ चला गया। अर्पिता का तो सिर ही गायब हो गया था। उसके सिर के मांस के लोथड़े सड़क पर फैले हुए थे। पिता-बेटी की लाश आसपास पड़ी थी।