
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: कलेक्ट्रेट के पास बुधवार सुबह करीब नौ बजे 20 वर्षीय छात्रा की स्कूटी में टक्कर मारने के बाद सहपाठी हर्ष ठाकुर और उसके एक दोस्त द्वारा उसे अगवा करने का आरोप लगाया गया है। छात्रा की शिकायत पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने हर्ष ठाकुर को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है।
पीड़िता के अनुसार, उसे सुनसान इलाके में एक कमरे पर ले जाया गया, जहां हर्ष ठाकुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि उसका दोस्त कमरे के बाहर पहरेदारी करता रहा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। बाद में दोनों युवक उसे उसी स्थान पर छोड़ गए, जहां से अगवा किया गया था। इसके बाद वह अपनी स्कूटी से घर पहुंची और स्वजनों को घटना बताई।
पीड़िता न्यू सिटी सेंटर स्थित फ्लावर सिटी के एक फ्लैट में माता-पिता के साथ रहती है। मूल रूप से वह सागर की निवासी है और लंबे समय से ग्वालियर में रह रही है। वह पड़ाव क्षेत्र की एमएलबी कॉलोनी में कोचिंग जाती है। उसके अनुसार, बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे कोचिंग जाते समय हर्ष ठाकुर, जो दतिया का निवासी और वर्तमान में थाटीपुर में रह रहा है, अपने साथी के साथ बाइक से आया और उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। गिरने के बाद उसके सिर पर डंडा मारा गया, जिससे वह बेहोश हो गई।
पुलिस जांच में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज सामने आए हैं, जिनसे कहानी अलग दिशा में जाती दिखी। किलागेट के पास एक भवन में हर्ष ठाकुर पीजी में रहता है। वहां लगे कैमरे में युवती को अपनी स्कूटी खड़ी करते हुए देखा गया है। इन फुटेज के आधार पर पुलिस घटनाक्रम की पुनः जांच कर रही है।
जांच में यह भी सामने आया कि दो साल पहले छात्रा ने हर्ष ठाकुर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। 31 दिसंबर को उस प्रकरण में चालान पेश हुआ है। उस दौरान छात्रा द्वारा हर्ष के पिता के खाते में 36 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाने का रिकॉर्ड भी पुलिस के पास है।
पुलिस को दोनों के बीच लगातार फोन और व्हाट्सएप पर बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। बुधवार सुबह भी फोन पर बात होने की पुष्टि हुई है। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। एक वीडियो को लेकर भी विवाद का एंगल सामने आया है।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ जारी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले में साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छात्रा ने सहपाठी पर दुष्कर्म की FIR कराई है। आरोपित हिरासत में है। साथी की तलाश चल रही है। सभी एंगलों पर पड़ताल चल रही है। कैमरे भी देख रहे हैं।
धर्मवीर सिंह, एसएसपी।