इंदौर में हाईप्रोफाइल ठग संजय कालरा की 15 कारें जब्त, पुलिस के हाथ लगा 45 कारों का रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार दो दिन में 15 कारें जब्त की जा चुकी हैं और 45 कारों की जानकारी मिली है जिनकी कालरा ने हेराफेरी की है। पुलिस को जब्ती में भी दिक्कत आ र ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 02:12:43 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 02:40:02 PM (IST)
इंदौर के अन्नपूर्णा थाना परिसर में आरोपी से जब्त कारें।HighLights
- संजय लोगों से कारों का अनुबंध कर अटैच कर लेता था
- बाद में उन कारों को लाखों रुपये लेकर बेच देता था
- पुलिस को कारों की जब्ती में भी दिक्कत आ रही है
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हाईप्रोफाइल ठग संजय कालरा से अन्नपूर्णा पुलिस ने 15 कारें जब्त कीं। कालरा ने अनुबंध से ली कारों को विधायक और पार्षदों के रिश्तेदारों को भी दे दी। करीब 45 कारों का रिकार्ड हाथ लग चुका है। सुदामा नगर निवासी संजय कालरा उर्फ संजय कालरा के खिलाफ अन्नपूर्णा थाने में दो अपराध दर्ज हुए हैं।
राजेंद्रनगर, तुकोगंज, नीलगंगा (उज्जैन), जूनी इंदौर और द्वारकापुरी थाने में पहले ही प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। संजय लोगों से कारों का अनुबंध कर अटैच कर लेता था। बाद में उन कारों को लाखों रुपये लेकर बेच देता था। पीड़ितों को किस्त के रुपये भी न मिलने पर आयुक्त संतोष कुमार सिंह को शिकायत की व पुलिस ने कालरा को पकड़ लिया।
टीआई अजय नायर के अनुसार कालरा से दो दिन में 15 कारें जब्त की जा चुकी हैं और 45 कारों की जानकारी मिली है जिनकी कालरा ने हेराफेरी की है। पुलिस को जब्ती में भी दिक्कत आ रही है। जिन लोगों को कालरा ने कार दी, उनसे वह लाखों रुपये ले चुका है। उनके द्वारा कार जब्त करने का विरोध किया जा रहा है। कई लोग विधायक और पार्षदों के रिश्तेदार भी हैं। केस दर्ज होने और हेराफेरी की कार खरीदने के आरोप में आरोपित बनाने की धमकी देकर पुलिस कारें जब्त कर रही है।
शादी की चर्चा कर फर्जी मैनेजर ने लाखों ठगे
शादी के लिए लड़का तलाश रही युवती ठगी का शिकार हो गई। ठग ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर शादी की चर्चा की और 20 लाख रुपये ले लिए। खजराना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। खजराना टीआई मनोज सेंधव के अनुसार रामकृष्णबाग निवासी युवती निजी स्कूल में नौकरी करती है। उसने मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल अपडेट की थी।
साल 2020 में जयपुर निवासी राहुल उर्फ नितेश से ऑनलाइन चर्चा हुई थी। आरोपित ने स्वयं को बैंक मैनेजर बताया था। दोनों ने शादी की तैयारी करने लगे। आरोपित ने शादी की तैयारी और अन्य कामों के बहाने अलग-अलग किस्तों में 20 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली।