इंदौर में एसीपी को व्यवस्था सीखने डीसीपी ऑफिस भेजा, फील्ड में लगा दी थी बुजुर्ग पुलिसकर्मी की ड्यूटी
Indore Police: पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने एसीपी (ट्रैफिक) हिंदू सिंह मुवेल को फटकार लगाते हुए कहा कि चौराहे पर सीनियर पुलिसकर्मी की ड्यूटी क्यों ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 02:00:34 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 02:03:57 PM (IST)
हिंदू सिंह मुवेलनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कमजोर और वृद्ध पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाने वाले एसीपी हिंदू सिंह मुवेल को फील्ड से हटाकर डीसीपी कार्यालय अटैच कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने एसीपी को ट्रैफिक व्यवस्था, ड्यूटी और कार्रवाई सीखने के निर्देश दिए हैं। सीपी इसके पूर्व भी आजाद नगर क्षेत्र के तत्कालीन एसीपी हिमांशु को सीपी कार्यालय अटैच कर चुके हैं।
आयुक्त संतोष कुमार सिंह के अनुसार पिपल्याहाना चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। उस चौराहे पर ट्रैफिक थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी ओमप्रकाश दांगी की ड्यूटी लगाई गई थी। पुलिसकर्मी सीनियर हैं और शारीरिक रूप से कमजोर भी हैं, इसलिए स्थिति संभाल नहीं पाए थे। उसी वक्त आयुक्त का गुजरना हुआ और उन्होंने पूरा घटनाक्रम देख लिया।
लगाई फटकार
बुधवार को हुई बैठक में आयुक्त ने एसीपी (ट्रैफिक) हिंदू सिंह मुवेल को फटकार लगाते हुए कहा कि चौराहे पर सीनियर पुलिसकर्मी की ड्यूटी क्यों लगाई गई? उन्हें कार्यालीन कार्यों में लगाना चाहिए था। गुरुवार को सीपी ने एसीपी मुवेल को डीसीपी ट्रैफिक आनंद कलादगी के कार्यालय में अटैच कर दिया।
विवादित पुलिसकर्मी सहित नौ पर बैठी जांच
एमआईजी थाने में पदस्थ रहे प्रधान आरक्षक प्रवीण सिंह सहित नौ लोगों पर जांच बैठी है। उन पर गंभीर बीमारी से पीड़ित युवक को ड्रग्स कांड में फंसाने का आरोप है। उसकी जेल अवधि में बीमारी से मौत हो गई थी। वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे के अनुसार मामला 15 फरवरी 2024 का है। एमआइजी पुलिस ने अजय को घर से हिरासत में लिया और थाने में ड्रग्स का केस बना दिया। अजय की बहन ने अफसरों को शिकायत कर कहा उनसे 40 हजार रुपये की मांग की गई थी। 25 हजार रुपये देने पर स्कूटर छोड़ा गया था।