
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर: अन्नपूर्णा पुलिस ने हाईप्रोफाइल ठग संजय कालरा उर्फ संजय कारिरा को गिरफ्तार किया है। आईपीएस और एसपीएस को महंगे उपहार देने वाले कालरा पर लग्जरी कारों की हेराफेरी का आरोप है। आरोपित के विरुद्ध जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी, राजेंद्रनगर, तुकोगंज थाने में शिकायतें दर्ज है।
टीआई अजय नायर के अनुसार केशर बाग रोड़ निवासी राधिका सोलंकी की शिकायत पर संजय कालरा उर्फ संजय कारिरा के खिलाफ कायमी की है। राधिका की राजवाड़ा पर राधिका कलेक्शन के नाम से रेडिमेड कपड़ों की दुकान है। उसका घर के समीप ही 1500 वर्ग फीट का वाशिंग सेंटर भी है।
राधिका ने पुलिस को बताया उक्त वाशिंग सेंटर परिचित वैभव जोशी को तीन साल पूर्व किराये पर दिया था। वैभव ने बगैर अनुमति लिए उक्त वाशिंग सेंटर को संजय कारिरा को किराये पर दे दिया। राधिका ने कारिरा से खाली करने का बोला तो धमकाने लगा। उसने इसी जगह से लोगों से कार लेना शुरु कर दिया। वह लग्जरी कारों को किराए पर लेता था। बाद में उन्हें औने पौने दामों पर बेच कर ठिकाने लगा देता था।
हेराफेरी में फंसे लोग जब वाशिंग सेंटर आने लगे तो राधिका ने कारिरा पर वाशिंग सेंटर खाली करने का दबाव बनाया। सोमवार करीब छह बजे राधिका और उसकी बहन कविता ने कारिरा को समझाया तो उसने धमकाया। उसने कहा कि दुकान तो उसकी हो चुकी है। उसने बड़े अफसरों के नाम से धमकाया और कहा कि दुकान की लिखापढ़ी कर दो। उपर से 20 लाख रुपये कैश भी मांगे और महिलाओं को धमकाया। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह को शिकायत कर पूरी घटना बता दी।
सीपी ने जानकारी जुटाई तो पता चला कालरा पहले भी इसी तरह फर्जीवाड़ा कर चुका है। उन्होंने जोन-4 के डीसीपी आनंद कलादगी से कहा कालरा तत्काल गिरफ्तार होना चाहिए। अन्नपूर्णा टीआई अजय नायर ने राधिका के आवेदन पर केस दर्ज कर कालरा के मोबाइल की टॉवर लोकेशन निकाली तो वह एमओजी लाइन स्थित डीसीपी के ऑफिस में ही मिला। टीआई ने घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया।
जूनी इंदौर निवासी संजय कालरा शातिर ठग है। आरोपित आईपीएस अफसरों के साथ उठता बैठता है। उन्हें महंगे मोबाइल उपहार में देता है। उनकी आड़ में कारों की हेराफेरी करता है। कालरा की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कई पीड़ित मंगलवार शाम अन्नपूर्णा थाने जा पहुंचे।
लोगों ने अफसरों को बताया उनकी पूरी कमाई कालरा खा गया है। घर का खर्चा निकालने के लिए ऋण लेकर कार खरीदी थी। कालरा ने अनुबंध कर कार ली और कुछेक महीने तक रुपये दिए। बाद में जीपीएस निकाल कर कार ही गायब कर दी।
पुलिस ने देर रात मामले में एक अन्य केस रोमेंद्र सिंह, इस्लाम पटेल, सुरभी गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाह, कृष्णा,निलेश, संतोष आदी की शिकायत पर दर्ज कर लिया। सभी मामलों में जांच जारी है।