नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। इसकी जांच हम नहीं करते हैं। आवेदन लेकर साइबर सेल जाओ। ऐसा बोलकर पीड़ितों को टालने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
आयुक्त संतोष कुमार सिंह एक्सपर्ट से प्रशिक्षण दिलवा रहे हैं। इसका फायदा ये होगा कि अब थाना स्तर पर ही जांच शुरू हो सकेगी। इससे आवेदकों को राशि मिलने में मदद मिलेगी।
80 पुलिसकर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया
साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों और शिकायतों के समाधान के लिए प्रत्येक थाने से आरक्षक से लेकर एसआइ तक को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बुधवार को आयुक्त कार्यालय में 80 पुलिसकर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
इसमें अपराध शाखा के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया और साइबर एक्सपर्ट अक्षय कुमार जाधव, साइबर सुरक्षा सलाहकार व विशेषज्ञ सन्नी वाधवानी के साथ क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम के अनुभवी अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।
किस प्रकार उन पीड़ितों की मदद करें
एक्सपर्ट ने साइबर अपराध, फ्रॉड के तरीकों की जानकारी दी और फाइनेंशियल, ऑनलाइन, इंटरनेट मीडिया आदि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पीड़ित यदि थाने में आएं तो क्या करें व किस प्रकार उन पीड़ितों की मदद करें।
यह भी पढ़ें- रीवा में 'डिजिटल शादी कार्ड' से ठगी... कार्ड की फाइल खोलते ही मोबाइल हो रहा हैक, खातों से गायब हो रही रकम
cybercrime.gov.in पर कैसे शिकायत दर्ज करना है
साइबर ठगी के शिकार लोगों की समस्या का निदान हो सके और हेल्पलाइन नंबर- 1930 व साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर कैसे शिकायत दर्ज करना है, इसके बारे में भी पुलिसकर्मियों को बताया गया।