Indore News: मैट्रिमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर ठगे 20 लाख, बैंक मैनेजर बनकर जीता युवती का भरोसा
इंदौर में शादी के लिए लड़का तलाश रही युवती से ठग ने बैंक मैनेजर बनकर 20 लाख रुपये की ठगी की। खजराना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं भंवरकुआ ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 08:02:01 AM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 08:02:01 AM (IST)
शादी के लिए लड़का तलाश रही युवती ठगी का शिकार। (फाइल फोटो)HighLights
- शादी के नाम पर युवती से 20 लाख रुपये ठगे।
- आरोपी ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर विश्वास जीता।
- खजराना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शादी के लिए लड़का तलाश रही युवती ठगी का शिकार हो गई। ठग ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर शादी की चर्चा की और 20 लाख रुपये ले लिए। खजराना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। उसके बैंक खाते, मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है। मेट्रिमोनियल साइट को भी पत्र लिखा जाएगा।
खजराना टीआइ मनोज सेंधव ने बताया कि धोखाधड़ी रामकृष्णबाग निवासी युवती के साथ हुई है। युवती निजी स्कूल में नौकरी करती है। युवती ने मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल अपडेट की थी। साल 2020 में जयपुर निवासी आरोपी राहुल उर्फ नितेश से ऑनलाइन चर्चा हुई थी। आरोपी ने खुद को बैंक मैनेजर बताया था। दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया। शादी की तैयारी करने लगे।
आरोपी ने शादी की तैयारी और अन्य कामों के बहाने अलग-अलग किस्तों में 20 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। रुपये लेने के बाद भी शादी न करने पर मामला थाने पहुंचा। गुरुवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्जा करवाया।
साइबर अपराधियों ने पौने 9 लाख रुपये ठगे
भंवरकुआं पुलिस ने गुरुवार को संजय दवंडे निवासी मुंडला नायता की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। संजय के अनुसार उसके साथ दिसंबर में ठगी हुई है। ठग ने करीब 11 बार में खाते से 8 लाख 83 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया। संजय ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत कर दी।