मानसिक अस्वस्थ महिलाओं ने मंत्री विजयवर्गीय को बांधी स्वदेशी बीजों की राखी
मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को स्वदेशी बीजों से बनी राखी बांधी। मंत्री के आवास पर पहुंचकर महिलाओं ने राखी बांधी।
Publish Date: Sun, 10 Aug 2025 11:40:43 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Aug 2025 12:22:20 AM (IST)
मानसिक अस्वस्थ महिलाओं ने मंत्री विजयवर्गीय को बांधी स्वदेशी बीजों की राखीइंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को स्वदेशी बीजों से बनी राखी बांधी। अपने परिवारजनों की स्मृतियां खो चुकी इन महिलाओं ने उल्लास के साथ पर्व मनाया। ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा संचालित होम अगेन में निवासरत महिलाओं ने अपने हाथों से स्वदेशी बीजों का उपयोग कर राखियां तैयार कीं, जिन्हें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी भेजा गया।
मंत्री के आवास पर पहुंचकर महिलाओं ने राखी बांधी। इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि निराश्रित मानसिक रूप से अस्वस्थ और उपचार के बाद ठीक हुई महिलाओं को परिवार रखने को तैयार नहीं है। ऐसे में होम अगेन के माध्यम से उनका पुनर्वास कर उन्हें घर जैसा माहौल और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।