नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। सड़क, रेल और हवाई मार्ग की बेहतर कनेक्टिविटी की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे सुधार का कार्य जारी है। वहीं इसके विस्तार के लिए जमीन का प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेजा गया है। सिंहस्थ से पहले इंदौर प्रमुख ज्योतिर्लिंग की बेहतर हवाई कनेक्टिविटी का प्रमुख केंद्र बनेगा।
इंदौर पहले से उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर से जुड़ा है। वहीं पुणे की उड़ान से भीमाशंकर, हैदराबाद से मल्लिकार्जुन की यात्रा कम समय में की जा सकती है। वहीं अक्टूबर से नासिक और वाराणसी उड़ाने शुरू होना संभावित है। ऐसे में त्र्यंबकेश्वर और काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की कनेक्टिविटी सुगम हो जाएगी।
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर 2754 मीटर लंबे रनवे का सुधार कार्य किया जा रहा है। रनवे पर डामर की पुरानी परत उखाड़कर नई बिछाई जा रही है। इस कार्य के लिए रात्रि 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक रनवे को पूरी तरह से बंद किया गया है। आठ घंटे उड़ाने बंद होने से आधा दर्जन उड़ानें अप्रैल में बंद हुई थी। वहीं अगस्त में जोधपुर, उदयपुर, नासिक, जम्मू के लिए उडा़नें बंद हो चुकी है।
यह उड़ाने अब 30 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर सीजन में फिर से शुरू होगी। विमान कंपनी ने इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन से संपर्क किया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ का कहना है कि 25 अक्टूबर तक रनवे सुधार का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह काम पूरा होते ही एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद नई उड़ानें भी शुरू होगी।
ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि इंदौर एयरपोर्ट से 30 अक्टूबर से गोवा और जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा हो चुकी है और विमान कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। गोवा की उड़ान सप्ताह में एक दिन रविवार को संचालित होगी। जबकि जम्मू के लिए सप्ताह में चार दिन संचालित होगी। वहीं उदयपुर, जोधपुर, नासिक, वाराणसी, गोंदिया, नवी मुंबई के लिए भी विमान कंपनियों ने उड़ानें शुरू करने की विमान कंपनियों ने संपर्क किया है।
विगत के वर्षों से इंदौर एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते साल 38.61 लाख से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर किया था। इस बार भी अब तक 27 लाख यात्री हवाई सफर कर चुके है। आने वाले समय में नई उड़ानों की सौगात भी इंदौर को मिलेगी। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।
ये भी पढ़ें- MP के इस के हॉस्टल से गायब हुई 5 छात्राएं, कमरे में मिला नोट, लिखा- 'कुछ बनकर लौटेंगी...'
फरवरी में रनवे सुधार कार्य शुरू होने से पहले इंदौर से 95 से 100 उड़ाने नियमित संचालित हो रही थी, जो अब 80 से 82 हो गई है। वर्तमान में इंदौर से दो केंद्र शासित प्रदेश और ग्यारह राज्यों के शहरों के लिए सीधी उड़ानें संचालित हो रही है। दिल्ली और चंदीगढ़ के अलावा पुणे, मुंबई, गोवा, जयपुर, रायपुर, भुवनेश्चर, हैदराबाद, बेंगलुरु, गाजियाबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई के लिए उड़ाने संचालित हो रही है। शारजाह के लिए भी एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित हो रही है।
2754 मीटर लंबे रनवे का हो रहा सुधार
84 के करीब उड़ाने हो रही संचालित
दो केंद्र शासित और ग्यारह राज्यों के लिए सीधी उड़ानें
नासिक, वाराणसी की उड़ान शुरू होने से ज्योतिर्लिंग पहुंच होगी आसान
30 अक्टूबर से लागू होगा विंटर सीजन, बदलेगा उड़ानों का शेड्यूल