लाड़ली बहना योजना में दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू होने की फैली अफवाह, कटनी कलेक्टर ऑफिस में लगी महिलाओं की भीड़
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद दी जा रही है। योजना में अब कोई नए रजिस्ट्रेशन नही ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 10:55:52 AM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 11:06:14 AM (IST)
कलेक्टर ऑफिस में पहुंची महिलाएं। बीच में वह पन्ना जिसे वे अपने साथ लेकर पहुंची थीं।HighLights
- दो दिन में कलेक्टर ऑफिस में फार्म जमा कराने पहुंची 2 हजार से ज्यादा महिलाएं
- अधिकारियों द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी वे मानने को तैयान नहीं थीं
- सभी को सब यही बात पता चली है कि योजना में फिर से रजिस्ट्रेशन हो रहा है
नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। मध्य प्रदेश सरकार की महिलाओं के लिए चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना में हर माह 1500 रुपये की राशि उनके खातों में भेजी जा रही है। योजना में पंजीयन के बाद सरकार की ओर से पोर्टल को बंद कर दिया गया है। जिले में मंगलवार से दोबारा योजना के फार्म के पंजीयन होने की अफवाह फैली, जो रुकने का नाम नहीं ले रही है और वह अधिकारियों के लिए भी परेशानी का कारण बन गई है।
दो दिन में अफवाह के चलते योजना में अपना नाम जुड़वाने के लिए नगर निगम क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच रही हैं। जहां पर एक पन्ने फार्म में जानकारी भरने के साथ उसमें अपने दस्तावेज संलग्न कर जमा करा रही हैं।
दूसरी ओर महिला एवं बाल विकास विभाग का कहना है कि इस तरह के कोई आदेश सरकार की ओर से नहीं आए हैं और न ही पंजीयन किया जा रहा है। अधिकारियों की समझाइश के बाद भी जब महिलाएं नहीं मानी तो उनके फार्म जमा कराने की व्यवस्था कराई गई है। बुधवार की शाम तक कलेक्ट्रेट में दो हजार से अधिक महिलाओं ने अपने फार्म जमा कराए हैं।
प्रदर्शन के दौरान फैली थी अफवाह
मंगलवार को कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस सहित अन्य संगठनों के लोग लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच किसी ने अफवाह फैला दी थी कि योजना में नए पंजीयन शुरू हो गए हैं। इसके बाद कलेक्ट्रेट गेट से सीधे सैकड़ों महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंच गई थीं और एक पन्ने का फार्म जमा कराने की होड़ लग गई थी।