ओंकारेश्वर बांध के 19 गेट से प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा 12600 घनमीटर पानी, नर्मदा नदी उफनी
ओंकारेश्वर में नर्मदा का जलस्तर 165 मीटर से ऊपर पहुंचने से सभी घाट डूब गए है। स्नान और नाव संचालन पर प्रतिबंध के साथ ही घाटों के आसपास से दुकानों को हटाया गया है। तीन दिनों से ओंकारेश्वर में घाट जलमग्न है।
Publish Date: Wed, 30 Jul 2025 08:02:52 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Jul 2025 08:03:32 PM (IST)
ओंकारेश्वर बांध के 19 गेट खोलने से नर्मदा नदी में उफान से तीर्थनगरी में घाट जलमग्न हो गए है। नईदुनियाHighLights
- इंदिरा सागर बांध के 12 गेट से 10600 क्यूमेक्स पानी।
- ओंकारेश्वर में नर्मदा का जलस्तर पहुंंचा 165 मीटर पहुंचा।
- मोरटक्का में खतरे को निशान से दो मीटर नीचे है पानी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा,मूंदी। ओंकारेश्वर बांध के गेटों की संख्या बुधवार शाम बढ़ाने से नर्मदा में उफान की स्थिति बन गई है। बांध के 19 गेट और पावर हाउस से प्रति सेकंड 12600 घन मीटर (क्यूमेक्स) पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। इससे ओंकारेश्वर में नर्मदा के घाट डूबने के साथ ही मोरटक्का में इंदौर-ऐदलाबाद हाईवे स्थित पुल पर लगे खतरे के जलस्तर से दो मीटर नीचे पानी पहुंच गया है।
रात में पानी की मात्रा और बढ़ने की संभावना जताई गई है। नर्मदा घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही वर्षा और बरगी व तवा बांध से छोड़े जा रहे पानी से इंदिरा सागर बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार शाम को जलस्तर 260 मीटर तक पहुंचने से इसे नियंत्रित करने के लिए बांध के गेटों की ऊंचाई शाम पांच बजे बढ़ा कर तीन मीटर कर दी गई है। वहीं पावर हाउस से पूरी क्षमता से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।
गेट के 12 गेट से लगभग 10600 क्यूमेक्स और पावर हाउस से 1840 क्यूमेक्स अर्थात लगभग कुल 12440 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इंदिरा सागर से पानी की आवक को देखते हुए ओंकारेश्वर बांध के गेट की संख्या भी बढ़ा कर 19 कर दी है। यहां 23 में से 19 गेट खोले गए है।
बांध का जलस्तर 196.10 मीटर पहुंच गया है। शाम 6:30 बजे 19 रेडियल गेटों से लगभग 10703 क्यूमेक्स और पावर हाउस से 1896 क्यूमेक्स अर्थात कुल 12599 क्यूमेक्स पानी छोड़ने नर्मदा में उफान की स्थिति बन गई है। इंदिरा सागर के 20 में 12 गेट तीन मीटर तक खुलने से बांध के सामने धुआधार नजारा लोगों को आकर्षिक कर रहा है। ब़डी संख्या में लोग बांध के गेटों से बहता पानी के मनोहारी नजारा देखने पहुंच रहे है।
ओंकारेश्वर में घाट डूबे
ओंकारेश्वर में नर्मदा का जलस्तर 165 मीटर से ऊपर पहुंचने से सभी घाट डूब गए है। स्नान और नाव संचालन पर प्रतिबंध के साथ ही घाटों के आसपास से दुकानों को हटाया गया है। तीन दिनों से ओंकारेश्वर में घाट जलमग्न है।
इंदिरा सागर बांध से पानी की आवक को देखते हुए ओंकारेश्वर बांध के 19 गेट खोलकर जलस्तर नियंत्रित किया जा रहा है। बांध व पावर हाउस से 12599 क्यूमेक्स पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। इससे मोरटक्का में ब्रीज से पानी काफी नीचे है।
धीरेंद्र द्विवेदी, ओंकारेश्वर परियोजना प्रमुख