तीन बीघा जमीन न देना पड़े इसलिए चचेरे भाई ने तीन बहनों को कमरे में बंद कर लाठियों से पीटा
दिवंगत हाकिम सिंह राजपूत की छह बेटियां हैं। बेटा न होने के कारण उन्होंने जिंदा रहते तीन बीघा जमीन अपनी बेटी के बेटे के नाम कर दी थी। यह बात उनके भाइयो ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 07:37:30 PM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 07:41:39 PM (IST)
मुरैना में घरेलू मामले में मारपीट।HighLights
- हाकिम सिंह राजपूत की छह बेटियां हैं।
- तीन बीघा जमीन नाती के नाम कर दी थी।
- यह बात उनके भाइयों को नागवार गुजरी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। तीन बीघा जमीन न देना पड़े इसके लिए माताबसैया के एक युवक ने चचेरी तीन बहनों को कमरे में बंद कर पीटा जिससे उनको चोट आई है। युवतियों को धमकी दी गई कि उन्होंने कानूनी कार्रवाई की तो उनको जान से मार दिया जाएगा। माताबसैया पुलिस ने आरोपी दशरथ राजपूत के खिलाफ मारपीट का मुकदमा कायम किया है।
जानकारी के अनुसार माताबसैया गांव निवासी दिवंगत हाकिम सिंह राजपूत की छह बेटियां हैं। बेटा न होने के कारण उन्होंने जिंदा रहते तीन बीघा जमीन अपनी बेटी के बेटे के नाम कर दी थी।
यह बात उनके भाइयों को नागवार गुजरी। हाकिम सिंह के निधन के बाद छोटे भाई के बेटे दशरथ राजपूत की नीयत खराब हो गई और वह जमीन पर कब्जा करने के लिए बहनों को लगातार परेशान करने लगा।
मंगलवार दोपहर दाखश्री राजपूत, कमला राजपूत और बुधिया बाई अपने मायके माताबसैया गांव पहुंचीं। जब उन्होंने अपने खेत को जोतने की बात कही तो दशरथ राजपूत आग-बबूला हो गया। आरोप है कि उसने तीनों बहनों को एक कमरे में बंद कर लिया और लाठियों से पिटाई की।