रायसेन। थाना सुल्तानपुर अंतर्गत भोपाल रोड पर सिलारी गांव के पास गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार बाइक सड़क पार कर रहे दो व्यक्तियों से टकरा गई। घायलों को सुल्तानपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें रेफर किया गया।
सुल्तानपुर थाना के एएसआई महेश अग्निहोत्री ने बताया कि खेरुआ तेंदूखेड़ा निवासी 22 वर्षीय दीपक पटेल अपनी मां प्रेमलता पटेल और भतीजे प्रियांशु पटेल के साथ बाइक से भोपाल जा रहा था। सिलारी गांव के पास तुलसीराम अहिरवार और बलराम लोधी सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक उनसे जा टकराई। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार दीपक पटेल और सड़क पार कर रहे बलराम लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दीपक की मां प्रेमलता पटेल और भतीजा प्रियांशु पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। तुलसीराम अहिरवार के पैर में फैक्चर हो गया। सभी घायलों को सुल्तानपुर के सिविल अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बड़े अस्पताल रेफर किया गया।