MP News: कचरे के ढेर से मिली नवजात बच्ची, गले पर चाकू से काटने के निशान
पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी देख रही है व आंगनवाड़ी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है। घटनास्थल से तकनीकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। शीघ्र ही मामला सुलझा लिया जाएगा।
Publish Date: Sat, 11 Jan 2025 11:15:06 PM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Jan 2025 11:25:24 PM (IST)
पचोर। नवजात बच्ची लावारिश अवस्था में मिली। - प्रतीकात्मक तस्वीर।HighLights
- कचरे के ढेर से बच्ची के रोने की आवाज राहगीरों को सुनाई पड़ी।
- लोगों ने नवजात शिशु को देखा और पचोर पुलिस थाने को सूचना दी।
- पुलिस ने नवजात बच्ची को पचोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
पचोर। मेला ग्राउंड पचोर में कचरे के ढेर से एक नवजात बच्ची बरामद हुई। बच्ची के गले पर चाकू से कटे हुए निशान मिले। शनिवार सुबह 9:00 बजे कचरे के ढेर से बच्ची के रोने की आवाज राहगीरों को सुनाई पड़ी। लोगों ने नवजात शिशु को देखा और पचोर पुलिस थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को पचोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
डॉक्टर पीएस परमार ने बताया कि बच्ची के गले पर चाकू के काटने के निशान है। आयुष डॉक्टर अंसारी ने बताया कि नवजात शिशु एक या दो दिन की है।
नवजात शिशु का प्राथमिक उपचार कर राजगढ़ जिला अस्पताल एसएनसीयू वार्ड में भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जानकारी एकत्रित की जा रही है व लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ठंड लगने पर सड़क किनारे सो गए माता-पिता, पुलिस को नौ माह का बच्चा रेंगते हुए मिला
![naidunia_image]()
दुधमुंही बच्ची का गला घोंटकर हत्या करने वाली दादी को आजीवन कारावास
चाइनीज मांजा बेचने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, एक पर एफआईआर
- जिले में चाइनीज मांजा का विक्रय करने वालों के खिलाफ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 कह धारा 163 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला राजगढ़ की संपूर्ण राजस्व् सीमा के भीतर पतंगबाजी में उपयोग हाेने वाले चाइनीज मांजे के उपयोग को प्रतिबंधित करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है।
उधर जीरापुर में एक दुकानदार द्वारा चाइनीज मांजे का विक्रय करने पर पुलिस ने एक पर एफआइआर की है। कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा है कि प्राय: देखने में आता है कि माह जनवरी-फरवरी में मकर सक्रांति पर्व पर लोक मान्यता एवं परंपरा अनुसार वृहद स्तर पर पतंग उत्सव का आयोजन किया जाता है।
व्यक्तिगत रूप से भी घर-घर पतंगे उड़ाई जाती है। पतंग उड़ाने में प्रयोग में लाए जाने वाले चाईनीज मांजा अत्यंत धारदार होता है। इस कारण से आम जनमानस को गंभीर शारीरिक क्षति पहुंचती है।
पतंगबाजी में प्रयोग होने वाले चाईनीज मांजा अत्यंत घातक व धारदार होकर घातक है, जिसको द्ष्टिगत रखते हुए मुझे इस बात का समाधान हो चुका है कि इस प्रकार किसी भी दुखद घटना से बचाव हेतु चाईनीज मांजा की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक निर्देश जारी किया जाना अति आवश्यक है।