
नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम : ग्राम चिकलाना में 16 जनवरी को पकड़ी गई एमडी ड्रग फैक्ट्री मामले में 11 आरोपितों का पुलिस रिमांड गुरुवार को समाप्त हो गया। सभी को थाना स्टेशन रोड से जेल वाहन में बैठाकर जावरा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने 65 वर्षीय दिलावर उर्फ मामा खां पठान, उसके 20 वर्षीय बेटे अयाज और दामाद देवलदी (राजस्थान) निवासी 36 वर्षीय याकूब पुत्र फकीरगुल खान का रिमांड 27 जनवरी तक बढ़ा दिया है।
इस मामले में गिरफ्तार की गई 17वीं आरोपित, दिलावर के भांजे हसन खां पठान की बेटी इंशा को भी न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
दिलावर, अयाज और याकूब के अलावा इमरान पुत्र ईस्माइल खान (35), शोएब पुत्र अलिम खान (18), अजहर पुत्र दिलावर खान (24), रईस पुत्र रहीमगुल खान (35), शाहबाज पुत्र मीरबादशाह (25), विनोद पुत्र बाबू नाथ (20), विक्रम पुत्र बाबू नाथ (22) और याकूब की पत्नी बख्मीना बी को पूर्व में पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया था।
वहीं दिलावर की पत्नियां फरिदा (55) और शायना (25), फिजा पत्नी अजहर (20), मुमताज बी (70) और एक 16 वर्षीय किशोर पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं।
दबिश के दौरान पुलिस को दिलावर के बेटे अजहर के नाम से बना भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर राइफल का आईडी कार्ड मिला था। पुलिस ने इसकी जांच के लिए सेना को पत्र भेजा है। सूत्रों के अनुसार अजहर और अन्य आरोपी जम्मू-कश्मीर आते-जाते रहे हैं। आशंका है कि कार्ड का उपयोग बार्डर पार करने या उसी क्षेत्र में किया गया हो। सेना भी मामले की जांच कर रही है।
आरोपित इमरान की ओमान सिटी में बायोफ्यूल कंपनी में पार्टनरशिप सामने आई है। अजहर की जम्मू-कश्मीर लोकेशन को पाकिस्तान कनेक्शन के एंगल से ट्रेस किया जा रहा है। यदि लिंक पुख्ता होते हैं तो मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसियों को सौंपा जा सकता है। प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय स्तर पर भी निगरानी रखी जा रही है।
मामले में पुलिस को कुछ नए आरोपितों की जानकारी मिली है जो अभी भूमिगत हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इधर मादक पदार्थों की तस्करी, निर्माण में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी पुलिस के लिए चिंता का कारण बन गई है। इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी मिलने के बाद आइजी उमेश जोगा ने भी कार्रवाई के संकेत दिए थे।
यह भी पढ़ें- MP के महू में दूषित जल से 19 बच्चों सहित 25 बीमार, पीलिया-टाइफाइड का कहर... नलों का बदबूदार पानी पीने से फैली बीमारी