
सतना, नईदुनिया प्रतिनिधि। सतना में पुलिस कार्रवाई के बाद एक शिक्षक की मौत का मामला चर्चा में है। रात में बेटे की बाइक ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ में चालान होने की जानकारी मिलने पर शिक्षक रामप्रसाद वर्मा सदमे में आ गए। सुबह पूरी घटना सुनते ही उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ, वे बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई।
छोटे बेटे की बाइक का चालान कटने की जानकारी मिलते ही 57 वर्षीय शिक्षक को सदमा आ गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। पहले उन्हें पूजा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से विदित हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल के बाहर पहुचते ही उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम रामप्रसाद वर्मा था। वे अमिलिया प्राथमिक शाला, संकुल कुलगढ़ी में शिक्षक थे। वर्तमान में बीएलओ का प्रभार भी संभाल रहे थे।
घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। रात करीब 8:30 बजे रामप्रसाद का छोटा बेटा रोहित वर्मा अपने दोस्तों अंकित शुक्ला, ऋषभ सिंह और एक अन्य के साथ सोहावल मैदान पर खड़ा था। सभी की बाइकें वहीं थीं। इसी दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बाइक समेत थाने ले गई। रात करीब 11 बजे रोहित का बड़ा भाई करण वर्मा थाने पहुंचा।
परिजनों के मुताबिक, प्रधान आरक्षक ने करण को बताया कि रोहित का ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ में चालान कट चुका है। बाइक अब कोर्ट से ही मिलेगी। परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने 500 रुपए लेकर रोहित के दोस्त अंकित की बाइक छोड़ दी। उसके बाद रोहित अपने बड़े भाई के साथ घर लौट आया।
गुरुवार सुबह करीब 8 बजे रामप्रसाद वर्मा स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे। उन्होंने बाइक की चाबी मांगी, तब करण ने उन्हें रात की पूरी घटना बता दी। जानकारी सुनते ही रामप्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वे गिरकर बेहोश हो गए। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार तब तक दिल की धड़कनें रुक चुकी थीं।
“पूरी बात सुनने के बाद पिताजी को सीने में तेज दर्द हुआ। हम अस्पताल ले गए, तब तक उनके दिल की धड़कनें रुक गई थीं।
मामले में टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि रात में गश्त के दौरान रोहित और उसका एक दोस्त सोहावल मैदान में बाइक खड़ी कर शराब पीते मिले थे। इस पर बीएनएस की धारा 181 के तहत ड्रंक एंड ड्राइव का केस बनाकर बाइक का चालान काटा गया। वहीं अंकित शुक्ला की बाइक का आरटीओ दस्तावेज संबंधी चालान काटा गया, जुर्माना भरने पर उसकी बाइक छोड़ दी गई। टीआई ने कहा कि रोहित को भी हिदायत देकर जाने दिया गया था।