सिवनी में हादसा, खेत के नाले में मछली-केकड़ा पकड़ने का प्रयास कर रहे दो बच्चे डूबे, मौत
काफी देर तक जब बच्चे लौटकर नहीं आए, तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां नाले की पुलिया पर बर्तन रखे मिले, लेकिन बच्चे नहीं थे। नाले के पानी में खोजबीन करने पर दोनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
Publish Date: Sat, 28 Jun 2025 09:57:01 PM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Jun 2025 10:06:46 PM (IST)
सिवनी में बच्चों की डूबने से मौत। - सांकेतिक तस्वीर।HighLights
- खेत के नाले में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत
- केवलारी थाना अंतर्गत पाथरफोड़ी गांव की घटना
- नाले में मछली-केकड़ा पकड़ने का प्रयास कर रहे थे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। जिले के केवलारी पुलिस थाना मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर पाथरफोड़ी गांव में खेत के नाले में 28 जून शनिवार शाम लगभग 4 बजे दो मासूम बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार खेत के नाले में मछली-केकड़ा पकड़ने का प्रयास कर रहे दोनों मासूम बच्चों की गहराई में जाने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान यश पुत्र जितेन्द्र मसराम (7) और प्रेम पुत्र रामनाथ बरकड़े (8) दोनों पाथरफोड़ी गांव निवासी के रूप में हुई।
यह है पूरी घटना
- केवलारी थाना प्रभारी शिवशंकर रामटेक्कर ने आज यहां बताया कि पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्ट मार्टम के लिए बच्चों के शव केवलारी अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं।
- 29 जून रविवार सुबह शवों का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा। पूछताछ में स्वजनों ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले दाेनों बच्चे दोपहर 3 से 4 बजे गांव के पास स्थित के नाले में मछली-केकड़ा पकड़ने गए थे।
काफी देर तक जब बच्चे लौटकर नहीं आए, तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां नाले की पुलिया पर बर्तन रखे मिले, लेकिन बच्चे नहीं थे।
नाले के पानी में खोजबीन करने पर दोनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।