पीएम आवास में उपसरपंच की पत्नी का नाम जोड़ने के लिए मांगे 10 हजार रुपये, 5 हजार लेते रंगे हाथों धराया
प्रार्थी उपसरपंच अब्दुल वहाब खान की पत्नी सबीना बी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे पहले जोड़ने तथा पहली किस्त में डेढ़ लाख रुपये का शीघ्र आवंट ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 05:11:03 PM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 05:20:39 PM (IST)
रिश्वत लेते पकड़ा गया रोजगार सहायक।HighLights
- ओमेंद्र कुमार पारधी को लोकायुक्त दल ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।
- आरोपित रोजगार सहायक ओमेंद्र पारधी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
- रोजगार सहायक के पास लगभग एक माह से सर्वे व अन्य कार्रवाई लंबित थी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। जनपद पंचायत बरघाट की ग्राम पंचायत साल्हे कोसमी में पदस्थ रोजगार सहायक ओमेंद्र कुमार पारधी को लोकायुक्त दल जबलपुर ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त जबलपुर एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि साल्हे कोसमी निवासी प्रार्थी उपसरपंच अब्दुल वहाब खान की पत्नी सबीना बी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे पहले जोड़ने तथा पहली किस्त में डेढ़ लाख रुपये का शीघ्र आवंटित कराने के बदले आरोपित रोजगार सहायक ओमेंद्र पारधी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रोजगार सहायक के पास लगभग एक माह से सर्वे व अन्य कार्रवाई लंबित थी।
![naidunia_image]()
आरोपित ओमेंद्र पारधी।
इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की गई थी। शिकायत का सत्यापन कर प्रार्थी को साथ लेकर लोकायुक्त दल ने 22 जनवरी की दोपहर साल्हे कोसमी स्थित घर पहुंचकर आरोपित रोजगार सहायक ओमेंद्र पुत्र जगन्नाथ पारधी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा 7, 13(1)बी, 13(2) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में जबलपुर लोकायुक्त दल प्रभारी डीएसपी नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक शशि मर्सकोले, ब्रजमोहन सिंह नरवरिया व स्टाफ शामिल रहा।