Seoni: 12 दिनों में दूसरी बार रन-वे किनारे पलटा प्रशिक्षु विमान, आंधी या कुछ और वजह!
लैडिंग के दौरान प्रशिक्षु विमान में ट्रेनी महिला पायलट का नियंत्रण नहीं होने कारण विमान रन-वे से नीचे उतरकर पलट गया था। हालाकि इस दौरान महिला पायलट को कोई चोट नहीं आई थी। बाद में पूरी घटना को छिपाने एविएशन कंपनी के कर्मियों ने तिरपाल से क्षतिग्रस्त विमान को ढक दिया था। साथ ही मोबाइल पर वीडियो बनाने आम नागरिकों के मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट करवाए गए थे।
Publish Date: Wed, 11 Jun 2025 08:14:54 PM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Jun 2025 08:20:18 PM (IST)
दुघर्टनाग्रस्त प्रशिक्षु विमान को उठाता क्रेन वाहन।HighLights
- तेज आंधी को जिम्मेदार बता रही एविएशन कंपनी, प्रशासन ने कहा डीजीसीए करेगा जांच।
- सुकतरा रन-वे किनारे पलटा प्रशिक्षु विमान। दुघर्टनाग्रस्त प्रशिक्षु विमान को उठाता क्रेन वाहन।
- सिवनी के सुकतरा हवाई पट्टी की घटना, जांच में रन-वे की मरम्मत में मिली थी खामियां।
नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी मुख्यालय से 20 किमी दूर सुकतरा हवाई पट्टी (रन-वे) में 10 मई मंगलवार की दोपहर एक बार फिर प्रशिक्षु विमान रन-वे से फिसलकर किनारे पलटकर दुघर्टनाग्रस्त हो गया। हालाकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि प्रशिक्षु विमान के रन-वे से उड़ान भरने अथवा उतारने (लैडिंग) के दौरान यह हवाई पट्टी किनारे पलट गया। पायलट प्रशिक्षण स्कूल चला रही रेड बर्ड कंपनी के कर्मचारी तो इस मामले को बोलने से भी बच रहे हैं। रेड वर्ड एविएशन कंपनी के ग्रुप कैप्टन पलास मेश्राम का कहना है कि प्रशिक्षु विमान पलटने की कोई घटना नहीं हुई है। वहीं रेड वर्ड एविएशन कंपनी द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को रन-वे में खड़े प्रशिक्षु विमान के तेज आंधी के कारण रन-वे किनारे पलटकर दुघर्टनाग्रस्त होने जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि 12 दिन पहले 30 मई को सुकतरा हवाई पट्टी (रन-वे) में फाल्ट लैडिंग से एक प्रशिक्षु विमान दुघर्टनाग्रस्त हो गया था।
सुरक्षा मानकों ली जाएगी जानकारी
- 10 मई की दाेपहर प्रशिक्षु विमान (एयर क्राफ्ट) को दूसरी बार पलटे प्रशिक्षु विमान को क्रेन से उठाने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
- कलेक्टर संस्कृति जैन ने नईदुनिया से चर्चा में कहा कि मंगलवार को पुन: एक प्रशिक्षु विमान के सुकतरा रन-वे किनारे पलटने की जानकारी मिली है।
- एविशन कंपनी द्वारा डायरेक्टोरेट जनरल अाफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) भोपाल को इसकी जानकारी दी गई है। किस कारण से प्रशिक्षु विमान पलटा है, इसकी जांच डीजीसीए करेगा।
- पायलट या अन्य किसी व्यक्ति के चोटिल होने जानकारी नहीं है। 30 मई को प्रशिक्षु विमान के पलटने की घटना का निरीक्षण करने पीडब्ल्यूडी विभाग के दल को मौके पर भेजा गया था।
- विस्तृत जांच डीजीसीए द्वारा की जा रही हैं, चूंकि दूसरी बार प्रशिक्षु विमान पलटने की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। इसलिए एविएशन कंपनी के सुरक्षा मानकों के संबंध आवश्यक जानकारी ली जाएगी।
जांच करने पहुंचा था पीडब्ल्यूडी विभाग
- रेड बर्ड एविएशन कंपनी नईदिल्ली का पायलट ट्रेनिंग स्कूल सुकतरा हवाई पट्टी में संचालित है। 30 मई को प्रशिक्षु विमान पलटने की घटना के बाद कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देश पर सुकतरा हवाई पट्टी पहुंचकर पीडब्यूडी विभाग के तकनीकी अधिकारियों ने परिस्थितियों का जायजा लिया था।
जांच के दौरान तिलपाल से ढंका दुघर्टनाग्रस्त विमान मिला था। वहीं लगभग 1800 मीटर लंबी हवाई पट्टी के मध्य भाग में 1000 मीटर हिस्से का उपयोग विमानों के टेकआफ व लैडिंग में किया जाना पाया गया था।
जांच के दौरान तकनीकी अधिकारियों ने यह भी पाया था कि हवाई पट्टी डामर लेयर रफ हो चुकी थी, जिसकी मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया था। साइड सोल्डर को भी नहीं भरा गया था।
जानकारी के अनुसार हवाई पट्टी में मार्किंग हाईवे में उपयोग हाेने वाले पेंट की बजाए स्पेशल पेंट से किया जाता है।
लेकिन हवाई पट्टी में हाईवे मार्किंग वाले का पेंट का उपयोग किया गया था, जिससे उसकी थिकनस बढ़ गई थी। जांच में सभी बिन्दुओं को शामिल करते हुए प्रतिवेदन अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया था। आबादी क्षेत्र में उड़ान भर रहे एयरक्राफ्ट, शहरवासी चिंतित
खास बात यह है कि प्रतिदिन शहर की घनी आबादी क्षेत्र में उड़ान भर रहे प्रशिक्षु विमान (एयर क्राफ्ट) के रन-वे किनारे दूसरी बार पलटने की जानकारी मिलने से शहरवासियों की चिंता बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि एविशन कंपनी को आबादी क्षेत्र से दूर खेतों अथवा सुरक्षित दायरे में प्रशिक्षु विमान से पायलटों को प्रशिक्षित करना चाहिए, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी घटना की संभावना को टाला जा सके।
प्रशिक्षु विमान के सुकतरा हवाई पट्टी में पुन: पलटने की जानकारी प्राप्त हुई है। किन कारणों से प्रशिक्षु विमान दुघर्टनाग्रस्त हुआ है, यह डीजीसीए की जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक जानकारी एविएशन कंपनी से प्राप्त की जाएगी।
संस्कृति जैन, कलेक्टर सिवनी
प्रशिक्षु विमान के पुन: रन-वे किनारे पलटने की जानकारी मिली है। एविशन कंपनी के लोगों का कहना है कि मंगलवार दोपहर तेज आंधी के कारण रन-वे में खड़ा विमान किनारे जाकर पलटकर दुघर्टनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में किसी पायलट को चोट नहीं आई है।
ललित गठरे, एसडीओपी बरघाट