नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी/छपारा। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक44 में सड़क किनारे खड़े होकर लिफ्ट मांग रहे व्यक्ति को बैठाकर जैसे ही बाइक सवार आगे बढ़ा कुछ दूरी पर भीषण दुघर्टना का शिकार हो गया। पीछे आ रही तेज रफ्तार स्लीपर कोच यात्री बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दोनों गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार ने बताया कि मृतकों की पहचान साकिब अली (42) बाम्हनदेही व अतरलाल इनवाती (55) झिलमिली गांव निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने बाइक वाहन को पीछे से टक्कर मारने वाली बैंग्लुरू कर्नाटक से गोरखपुर उत्तरप्रदेश जा रही स्लीपर कोच यात्री बस क्र. एमपी 44 जेडी 4991 को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नागपुर से जबलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार यात्री बस ने नेशनल हाइवे 44 में रणधीर नगर गांव के पास 28 जून शाम लगभग 4 बजे बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। दुघर्टना में डूंडासिवनी थाना अंतर्गत बाम्हनदेही निवासी साकिब अली तथा छपारा थाना अंतर्गत झिलमिली निवासी अतरलाल इनवाती की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया कि सिवनी से छपारा बाइक में जा रहे साकिब अली से रणधीर नगर में झिलमिली गांव की सड़क किनारे खड़े अतरलाल इनवाती (55) लिफ्ट मांगी। अतरलाल को पीछे बैठाकर बाइक सवार जैसे ही आगे बढ़ा कुछ ही दूरी पर पीछे से आ रही यात्री बस ने ट्रक को क्रासिंग के दौरान बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुघर्टना में बाइक में सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। छपारा पुलिस ने टक्कर मारने वाली यात्री बस को जब्त कर लिया है। जबकि छपारा अस्पताल में मृतकों के शवों का पोस्ट मार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।