उज्जैन में बस को रास्ता देने के विवाद में जमकर पथराव, बजरंग दल कार्यकर्ता से मारपीट के बाद बसों में तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात
उज्जैन के तराना में बस को रास्ता देने के मामूली विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया, जिससे पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। जानकारी के अनुसार, बस ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 09:32:52 PM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 10:58:12 PM (IST)
उज्जैन में बस को रास्ता देने के विवाद में जमकर पथरावHighLights
- तराना में बस को रास्ता देने की बात पर भिड़े दो पक्ष, जमकर हुआ पथराव
- उपद्रवियों ने बसों और निजी गाड़ियों के कांच फोड़े, मचाया भारी उत्पात
- मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, तनावपूर्ण स्थिति को किया गया नियंत्रित
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा पिटाई किए जाने पर लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर पथराव किया और दुकानों व वाहनों में तोड़फोड़ की।
पुलिस के अनुसार सोहन निवासी तराना बजरंग दल का सदस्य है। गुरुवार शाम मदारबढ़ क्षेत्र में बस को रास्ता देने की बात को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया।
इसके बाद मुस्लिम युवकों ने सोहन पर हमला कर उसे जमकर पीट दिया। जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने थाने का घेराव कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। दस से ज्यादा बसों व अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग सामने आ गए।
दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया है लेकिन तनाव बरकरार है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बनी हुई है।