उज्जैन के महाकाल मंदिर में इसी वीकेंड देशभर से 5 लाख भक्तों के आने का अनुमान
Ujjain Mahakal Mandir: इस बार गणतंत्र दिवस वीकेंड के साथ आ रहा है, इस दौरान शनिवार, रविवार व सोमवार को अवकाश रहने से देशभर से भक्त उज्जैन पहुंचेंगे। ए ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 12:30:21 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 12:36:55 PM (IST)
महाकाल मंदिर उज्जैन। फाइल फोटोHighLights
- आम दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश त्रिवेणी संग्रहालय द्वार से मिलेगा
- शीघ्र दर्शन टिकट पर 5 नंबर और बड़े गणेश के सामने से मिलेगा प्रवेश
- प्रोटोकाल के तहत वीआईपी भक्तों का प्रवेश नीलकंठ द्वार से रहेगा
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शनिवार, रविवार व सोमवार को गणतंत्र दिवस पर तीन दिन में करीब पांच लाख भक्तों के महाकाल दर्शन करने आने का अनुमान है। मंदिर प्रशासन द्वारा इस वीकेंड को महाशिवरात्रि की रिहर्सल के रूप में देख रहा है। श्रद्धालुओं को कम समय में भगवान महाकाल के दर्शन कराने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। भीड़ वाले इन दिनों में भक्तों को भगवान महाकाल की भस्म आरती के चलायमान दर्शन भी होंगे।
मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया महाशिवरात्रि पर 44 घंटे मंदिर के पट खुलेंगे रहेंगे। इस दौरान भक्तों को निरंतर भगवान महाकाल के दर्शन होते रहेंगे। भक्त एक दिन पहले से उज्जैन पहुंच जाएंगे, ऐसे में लगातार दो तीन दिन दर्शनार्थियों की अत्यधिक संख्या रहेगी। महाशिवरात्रि से पहले आस्था का ऐसा ही ज्वार गणतंत्र दिवस पर उठने वाला है।
इस बार गणतंत्र दिवस वीकेंड के साथ आ रहा है। शनिवार, रविवार व सोमवार को अवकाश रहने से देशभर से भक्त उज्जैन पहुंचेंगे। एक प्रकार से यह महाशिवरात्रि की रिहर्सल है। उसी के अनुसार सारी व्यवस्था की जा रही है। भक्तों को कम समय में सुविधा से भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे।
यह रहेगी दर्शन व्यवस्था
- सामान्य दर्शनार्थी : आम दर्शनार्थियों का प्रवेश त्रिवेणी संग्रहालय द्वार से रहेगा।
- शीघ्र दर्शन टिकट वाले श्रद्धालु : 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट वाले श्रद्धालुओं को 5 नंबर तथा बड़े गणेश के सामने निर्गम द्वार से प्रवेश रहेगा।
- प्रोटोकाल वाले दर्शनार्थी : प्रोटोकाल के तहत आने वाले वीआईपी भक्तों का प्रवेश नीलकंठ द्वार से रहेगा।
यह व्यवस्थाएं निशुल्क
- प्रवेश द्वारों के समीप शीघ्र दर्शन टिकट काउंटर, जूता चप्पल स्टैंड, पेयजल आदि के इंतजाम रहेंगे।
- देशभर से आने वाले श्रद्धालु मंदिर के अन्नक्षेत्र में निश्शुल्क प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे।