'हमारी अधूरी कहानी' इंस्टाग्राम पर रील डालकर प्रेमी जोड़े ने शिप्रा नदी के 30 फीट ऊंचे पुल से लगा दी छलांग, मौत
Ujjain News: देवास-बदनावर हाइवे पर स्थित शिप्रा नदी पर बने पुल से खाचरौद के युवक व एक नाबालिग लड़की नीचे कूद गए। दोनों की मौत हो गई। पुलिस को मौके से ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 10:53:27 AM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 10:53:27 AM (IST)
प्रेमी जोड़े ने शिप्रा नदी के पुल से लगाई छलांग।HighLights
- प्रेमी जोड़े ने शिप्रा नदी के पुल से लगाई छलांग।
- 'हमारी अधूरी कहानी' इंस्टाग्राम पर रील डाली।
- युवक की उम्र 21 साल-नाबालिग 16 साल की है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। देवास-बदनावर हाइवे पर स्थित शिप्रा नदी पर बने पुल से खाचरौद के युवक व एक नाबालिग लड़की नीचे कूद गए। दोनों की मौत हो गई। पुलिस को मौके से जहरीला पदार्थ मिला है। बाइक व मोबाइल के आधार पर दोनों की शिनाख्त हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। नानाखेड़ा पुलिस जांच में जुटी है।
टीआई नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बुधवार सुबह लोगों ने सूचना दी थी कि देवास-बदनावर हाइवे पर शिप्रा नदी पर बने 30 फीट ऊंचे ब्रिज के नीचे एक युवक व लड़की का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतकों के पास से पुलिस को मोबाइल व पुल पर बाइक खड़ी मिली थी।
इसके अलावा जहरीला पदार्थ का पाउच भी मिला। दोनों मृतकों की शिनाख्त अर्जुन पुत्र कचरूलाल बोड़ाना उम्र 21 वर्ष निवासी चापाखेड़ा खाचरौद व मृतका 16 वर्षीय किशोरी डाली के रूप में हुई है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक व किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। स्वजन इससे नाराज थे। इंटस्टाग्राम पर स्टेटस लगाया, पुल के नीचे मिले शव पुलिस का कहना है कि मंगलवार से युवक व किशोरी लापता हो गए थे। किशोरी के स्वजन की शिकायत पर केस दर्ज किया था। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी।
मृतक युवक ने इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर मिस यू और रोने वाला इमोजी लगाकर रंग बेनूर था, जब तू न करीब था… हमारी अधूरी कहानी… गाना जोड़कर स्टेट्स लगाया था। स्टेट्स पर अर्जुन और डाली दोनों ही शिप्रा नदी के ब्रिज पर खड़े दिखाई दे रहे थे। जिस पुल पर यह वीडियो बनाया गया उसी पुल के नीचे से दोनों के शव मिले हैं।
मामले में खाचरौद एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे ने बताया कि नाबालिग के स्वजन की शिकायत पर खाचरौद पुलिस ने केस दर्ज किया था। दोनों की तलाश की जा रही थी। मगर इस बीच दोनों के शव मिलने की सूचना मिली है।