केरल चुनाव से पहले कांग्रेस में 'दरार'? राहुल गांधी से नाराजगी के बीच शशि थरूर ने अहम बैठक से बनाई दूरी
केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस के भीतर असहजता के संकेत मिल रहे हैं। तिरुवनंतपुरम से चार बार के सांसद शशि थरूर की पार्टी से नाराजगी क ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 03:02:35 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 03:02:35 PM (IST)

डिजिटल डेस्क। केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस के भीतर असहजता के संकेत मिल रहे हैं। तिरुवनंतपुरम से चार बार के सांसद शशि थरूर की पार्टी से नाराजगी की चर्चा तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल चुनाव की रणनीति पर विचार के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा बुलाई गई बैठक में शशि थरूर शामिल नहीं होंगे।
किस बात की नाराजगी
सूत्रों का कहना है कि हाल ही में राहुल गांधी की कोच्चि यात्रा के दौरान ‘उचित सम्मान’ न मिलने से शशि थरूर असंतुष्ट हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की महापंचायत के दौरान उन्हें मंच पर अपेक्षित व्यवहार नहीं मिला, जिससे वे खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्यक्रम के समय शशि थरूर से राहुल गांधी के पहुंचने से पहले अपना भाषण समाप्त करने को कहा गया था। इसे उन्होंने सम्मान की कमी के रूप में लिया। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने पार्टी नेतृत्व के साथ होने वाली अहम बैठक से दूरी बना ली है।
केरल चुनाव पर आज अहम बैठक
बताया गया है कि आज दोपहर 2:30 बजे दिल्ली में केरल के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस नेतृत्व की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इस बैठक से पहले शशि थरूर की नाराजगी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, वे फिलहाल केरल में ही हैं और मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी के साथ प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं होंगे।