गांव से मंडी तक आसान सफर, सड़कें बनीं ग्रामीण विकास की नई पहचान
एआई सर्वे से यह तय किया गया कि किस सड़क को पहले सुधारा जाए। इससे यह सुनिश्चित हुआ कि जरूरतमंद गांवों को प्राथमिकता मिले। ग्रामीणों का कहना है कि पहले ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 03:30:39 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 03:30:39 PM (IST)
पंजाब सरकार ने किया सड़कों का निर्माण।पंजाब के ग्रामीण इलाकों में सड़कें केवल यातायात का साधन नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की ज़िंदगी की धुरी हैं। बरसात में टूटी सड़कों और गड्ढों से जूझते गांवों को अब राहत मिल रही है। मान सरकार की नई सड़क योजना ने गांवों में विकास की नई उम्मीद जगा दी है।
राज्य की 7,373 लिंक सड़कों के उन्नयन से किसानों को फसल मंडी तक पहुंचाने में सुविधा होगी और ग्रामीण व्यापार को गति मिलेगी। अब ट्रैक्टर, ट्रॉली और छोटे वाहन बिना रुकावट चल सकेंगे।
एआई सर्वे से यह तय किया गया कि किस सड़क को पहले सुधारा जाए। इससे यह सुनिश्चित हुआ कि जरूरतमंद गांवों को प्राथमिकता मिले। ग्रामीणों का कहना है कि पहले योजनाएं कागजों में बनती थीं, अब जमीन पर दिख रही हैं।
सरकार द्वारा पांच साल तक देखभाल की गारंटी से यह भरोसा भी बढ़ा है कि सड़कें जल्द टूटेंगी नहीं। साथ ही, स्कूलों के पास ज़ेबरा क्रॉसिंग और साइन बोर्ड से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है।
ग्रामीण इलाकों में बेहतर सड़कें स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और रोजगार तक पहुंच को आसान बना रही हैं। एंबुलेंस, स्कूल बस और आवश्यक सेवाएं अब समय पर पहुंच पा रही हैं।
यह सड़क क्रांति केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल है। हर नई सड़क ग्रामीण पंजाब को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।