
डिजिटल डेस्क। उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से खिल रही धूप और 'गुलाबी ठंड' से मिल रही राहत अब खत्म होने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि शुक्रवार, 23 जनवरी से मौसम का मिजाज एक बार फिर पूरी तरह बदलने वाला है। लगातार सक्रिय हो रहे दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के कारण अगले एक हफ्ते तक उत्तर-पश्चिम भारत के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बर्फबारी, बारिश और तेज हवाओं का दौर चलेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पहला पश्चिमी विक्षोभ 23 जनवरी को सक्रिय होगा, जबकि दूसरा और अधिक प्रभावी सिस्टम 26 से 28 जनवरी के बीच अपना असर दिखाएगा। इस प्रभाव के चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 23 से 26 जनवरी के बीच भारी बर्फबारी होने की संभावना है। पहाड़ों पर होने वाली इस हलचल का सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ेगा।

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर के लिए यह सप्ताह काफी बदलाव भरा रहेगा। यहां इस सीजन की पहली बारिश 23 जनवरी को होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरा विक्षोभ गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के समारोह में खलल डाल सकता है, क्योंकि 26 से 28 जनवरी के बीच बारिश की एक और लहर आने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें- MP Weather Update: कड़ाके की ठंड से मिली राहत, लेकिन 3 दिन बाद फिर बिगड़ेगा मौसम; इन जिलों में बारिश के आसार
बारिश के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण के स्तर में तो कमी आएगी, लेकिन इसके बाद चलने वाली सर्द हवाएं तापमान में भारी गिरावट लाएंगी। वर्तमान में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7°C और अधिकतम 26°C के आसपास है, लेकिन बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड का एक और तीव्र दौर लौटेगा। हवा, बादल और कोहरे का यह मिला-जुला असर उत्तर भारत को एक बार फिर भीषण सर्दी के आगोश में ले लेगा।
