महिला ने की हैवानियत की हद पार, पति को जहरीली बिरयानी खिलाकर मारा, फिर शव के पास बैठकर देखती रही अश्लील वीडियो
Guntur murder case: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के चिलुवुरु गांव से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 02:19:23 PM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 02:19:23 PM (IST)
प्रेमी के साथ महिला ने पति को उतारा मौत के घाट (प्रतिकात्मक फोटो- AI)HighLights
- पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर की पति की हत्या
- महिला ने बिरयानी में मिलाई नींद की गोलियां
- महिला शव के पास बैठकर देखती रही अश्लील वीडियो
डिजिटल डेस्क। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के चिलुवुरु गांव से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्याकांड के जो खुलासे हुए हैं, उन्होंने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
मृतक लोकम शिवनागराजू की पत्नी लक्ष्मी माधुरी का गोपी नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था। 18 जनवरी की रात माधुरी ने एक सोची-समझी साजिश के तहत पति के लिए बिरयानी बनाई और उसमें 20 नींद की गोलियों का पाउडर मिला दिया। भोजन करने के बाद जब शिवनागराजू गहरी नींद में सो गए, तो माधुरी ने अपने प्रेमी गोपी को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर सोते हुए शिवनागराजू के चेहरे पर तकिया रखकर दम घोंटा और उनके सीने पर बैठकर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
हत्या के बाद महिला का प्रेमी फरार
हत्या को अंजाम देने के बाद प्रेमी गोपी वहां से फरार हो गया, लेकिन माधुरी शव के पास ही बैठी रही। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि वह पूरी रात अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती रही। सुबह उसने शोर मचाकर पड़ोसियों से झूठ बोला कि उसके पति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का कड़ा संदेश, अरावली क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज
शिवनागराजू के पिता और दोस्तों को शव पर चोट के निशान और खून के धब्बे देखकर संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने और सीने की चोटों की पुष्टि हुई। जब पुलिस ने माधुरी के मोबाइल की फोरेंसिक जांच की, तो रात भर वीडियो देखने के सबूत मिले। कड़ाई से पूछताछ करने पर माधुरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी गोपी को गिरफ्तार कर लिया है।