T-20 World Cup 2026 से हटा बांग्लादेश... ICC के आगे नहीं झुका BCB, अब इस देश की हो सकती है एंट्री
7 फरवरी से शुरू होने वाले ICC मेंस T20 विश्व कप 2026 के आगाज से पहले क्रिकेट जगत में बड़ा भूचाल आ गया है। आयोजन स्थलों (Venues) को लेकर अंतरराष्ट्रीय ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 03:47:10 PM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 05:19:51 PM (IST)
T-20 World Cup 2026 से हटा बांग्लादेश...HighLights
- भारत में मैच खेलने से कतरा रहा बांग्लादेश, ICC ने वेन्यू बदलने से किया मना
- खेल सलाहकार आसिफ नजरुल आज लिटन दास और टीम के साथ करेंगे चर्चा
- ICC ने दी कल तक की मोहलत, 22 जनवरी को होगा भागीदारी पर फैसला
स्पोर्ट्स डेस्क। 7 फरवरी से शुरू होने वाले ICC मेंस T20 विश्व कप 2026 के आगाज से पहले क्रिकेट जगत में बड़ा भूचाल आ गया है। आयोजन स्थलों (Venues) को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच जारी टकराव का अंत एक कड़े फैसले के साथ हुआ है। बांग्लादेश ने आधिकारिक तौर पर इस मेगा इवेंट का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।
जिद पर अड़ा BCB: नहीं मिली वेन्यू बदलने की अनुमति
विवाद की मुख्य जड़ बांग्लादेश की वह मांग थी, जिसमें उन्होंने सुरक्षा और अन्य कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की गुजारिश की थी।
- ICC का कड़ा रुख: आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया था कि अंतिम समय में वेन्यू बदलना संभव नहीं है और भारत में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।
- अंतिम बैठक का नतीजा: आज यानी 22 जनवरी 2026 को हुई हाई-प्रोफाइल बैठक में आईसीसी से कोई राहत न मिलने के बाद BCB ने अपनी सरकार से चर्चा की। अंततः बोर्ड ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला सुना दिया।
विवाद की जड़: भारत बनाम श्रीलंका
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब BCB ने सुरक्षा और अन्य कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से मांग की कि उनके मैचों को भारत से हटाकर श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाए। हालांकि, आईसीसी ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने 20 जनवरी को कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि वे भारत से बाहर मैच खेलने की मांग पर कायम हैं।
विवाद का घटनाक्रम (Timeline of Crisis):
- 3 जनवरी: बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज करने का निर्देश दिया।
- 4 जनवरी: BCB ने आईसीसी से टी20 विश्व कप के अपने मैच भारत से शिफ्ट करने की अपील की।
- 6-8 जनवरी: आईसीसी ने मांग खारिज की, लेकिन BCB दोबारा पत्र लिखकर अपनी मांग पर अड़ा रहा।
- 13-17 जनवरी: आईसीसी अधिकारियों और BCB के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सीधी बातचीत हुई।
- 19-21 जनवरी: आईसीसी ने डेडलाइन दी और अंत में एक दिन की अतिरिक्त मोहलत बढ़ाकर 22 जनवरी कर दी।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: ऐसा पांचवी बार हुआ कुल 26 सालों में... जब टीम इंडिया के लिए 'काल' बनी न्यूजीलैंड