
स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में हैट्रिक लेना किसी भी गेंदबाज के लिए सपने जैसा होता है, लेकिन वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच संपन्न हुई टी20 सीरीज ने इस 'दुर्लभ' घटना को 'ऐतिहासिक' बना दिया। इस सीरीज में न केवल गेंद का दबदबा रहा, बल्कि दो गेंदबाजों मुजीब उर रहमान और शामर स्प्रिंगर ने अपनी घातक गेंदबाजी से विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।
सीरीज के चौथे और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज के स्पिनर शामर स्प्रिंगर जीत के हीरो बनकर उभरे। उन्होंने 19वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट चटकाकर अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक पूरी की। शामर ने अपनी फिरकी के जाल में इन दिग्गजों को फंसाया:
शामर ने अपने 4 ओवर के स्पैल में मात्र 20 रन देकर 4 विकेट झटके। वह जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड के बाद टी20I में हैट्रिक लेने वाले तीसरे वेस्टइंडीज गेंदबाज बन गए हैं।
इस सीरीज की सबसे खास बात 'दोहरी हैट्रिक' रही। शामर स्प्रिंगर से पहले, सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर मुजीब उर रहमान ने भी हैट्रिक ली थी। आईसीसी के फुल मेंबर देशों के बीच खेली गई किसी भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में यह पहला मौका है जब दोनों टीमों की ओर से हैट्रिक देखने को मिली हो।
यह भी पढ़ें- Indian vs New Zealand: रायपुर में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने ब्रेंडन किंग (47 रन) की बदौलत 20 ओवरों में 151 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 71 रनों की तूफानी पारी खेली और इब्राहिम जादरान (28) के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर ले आए।
हालांकि, इन दोनों के अलावा अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। 19वें ओवर में शामर स्प्रिंगर की हैट्रिक ने मैच का पासा पूरी तरह पलट दिया और अफगानिस्तान की टीम 136 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज ने यह मैच जीत लिया, लेकिन सीरीज पर अफगानिस्तान ने 3-1 से कब्जा जमाया।